Indecency with female constable in police control room, 1 constable suspended, mercy on other?
Police crime news : सिंगरौली 2 जनवरी। देशभक्ति और जन सेवा का नारा देने वाली मध्य प्रदेश पुलिस भले ही लोगों को सुरक्षा का दावा करती है लेकिन उनके इस दावे की पोल पुलिस कंट्रोल रूम में खुल गई यहां काम करने वाली महिला आरक्षक कि जब सुरक्षित नहीं है तो दूसरों की बात करना बेईमानी होगी ऐसा ही एक मामला अब नए साल में देखने को मिली है.
पुलिस अधीक्षक दफ्तर के परिसर में स्थापित पुलिस कन्ट्रोल रूम में तैनात एक महिला आरक्षक के साथ दो आरक्षकों ने गाली-गलौज किया है। यह घटना कल एक जनवरी के शाम के वक्त की है। चर्चाओं के मुताबिक आरक्षक नशे की हालत में थे। सूचना मिलने के कई घण्टों बाद बमुश्किल से एक आरक्षक को एसपी ने निलंबित करते हुए दूसरे आरक्षक पर बड़ा दरियादिली दिखाये जाने के आरोप लग रहे हैं।
घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल 1 जनवरी की शाम के वक्त पुलिस कन्ट्रोल रूम में तैनात एक महिला आरक्षक के साथ दो आरक्षकों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि नशे मु धुत्त आरक्षकों के नियत को भांपते हुए महिला आरक्षक ने अंदर से दरवाजा बंद कर ली। कुछ देर तक दोनों आरक्षक कन्ट्रोल रूम के बाहर गाली-गलौज करते रहे। घटना की सूचना पुलिस आरक्षक ने एसपी को दी.
शिकायत मिलने के बाद आज सोमवार की देर शाम एक आरक्षक को निलंबित करते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसमें से एक पुलिस आरक्षक दुबके से भाग निकला। सोमवार की देर शाम किसी तरह एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया। जबकि सूत्र बता रहे हैं कि घटना में दो आरक्षक शामिल थे। दूसरे आरक्षक पर पुलिस अधिकारियों की मेहरबानी से कई सवाल खड़े होने लगे हैं.
सीसीटीवी कैमरा उगलेगा राज
सूत्र बता रहे हैं कि नशे में धुत्त दोनों आरक्षकों ने एसपी दफ्तर के परिसर में चंद कदम दूर स्थित पुलिस कन्ट्रोल रूम में शराब के नशे में धुत्त होकर जिस तरह से परिसर को शर्मसार किया है ऐसे में अब सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से ही राज खुल जायेगा। बशर्ते शुद्ध मन एवं पारदर्शिता के साथ जांच करनी होगी। अन्यथा एक आरक्षक पर कार्रवाई कर पुलिस अधिकारी इतिश्री कर लेंगे। वहीं चर्चा है कि पुलिस बदनामी व किरकिरी की डर से आगे एक्शन लेने के मूड में नहीं है।
इनका कहना है
मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है महिला कर्मचारी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है अभी एफ आईआर दर्ज नहीं हुई है। क्योंकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल जो भी सामने आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
शिव कुमार वर्मा, एएसपी, सिंगरौली