Law and order derailment of CM Shivraj: भोपाल. मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था पर फिर से सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. क्या सीएम शिवराज सिंह चौहान का खौफ अब अपराधियों पर नहीं रह गया है. यह हम नहीं बल्कि आंकड़े गवाह बन रहे हैं. मध्य प्रदेश में 2 वर्ष में 162 युवतियों का धर्म छिपाकर दैहिक शोषण किया गया है ऐसे में मध्य प्रदेश शर्मसार होता दिखाई दे रहा है.
आंकड़े के जादूगरी पर नजर दौड़ाई तो मध्य प्रदेश के सतना 02, हरदा 02, आगर मालवा 02, रीवा 02, नीमच 02, शहडोल 02, मंदसौर 03, शाजापुर 03, खरगोन 04, धार 04, बड़वानी 05, शिवनी 05, नरसिंहपुर 06, मालवा 47, निमाड़ 21 में दर्ज किए गए जहां 2 वर्ष में धर्म छिपाकर लड़कियों के साथ हैवानियत की गई है सभी मामले कोर्ट में चल रहे हैं.
बता दें कि 101 के को लेकर कोर्ट में पुलिस के द्वारा चालान पेश किया गया है. इसमें बताया जाता है कि 115 प्रकरणों में से 101 का चालान पेश किया गया है और 14 मामलों में पुलिस के द्वारा चालानी कार्यवाही को अभी तक बाकी रखा गया है. इसी तरह पुलिस ने धर्म बदलवाने के मामले में बताया है कि सात मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 108 मामलों पर दबाव बनाया जा रहा था. इधर बताया जाता है कि 30 मामले अकेले इंदौर में है जो सर्वाधिक बताया जाता है.
यह मामला मार्च 2021 में जब प्रदेश में धर्म स्वतंत्रता अधिनियम लागू हुआ था. तब से आज तक के 2 वर्ष के आंकड़े पर नजर बढ़ाएं तो मध्यप्रदेश में धर्म छिपाकर युवतियों के साथ जो जोर-जबर्दस्ती करते हुए दैहिक शोषण किया गया है. ऐसे में मध्य प्रदेश के छवि पर बड़ा धब्बा लगता हुआ दिखाई दे रहा है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उनके पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.Law and order derailment of CM Shivraj
मध्यप्रदेश में भले ही धर्म स्वतंत्रता अधिनियम लागू कर दिया गया हो. इसके बावजूद पुलिस के पास जो मामले दर्ज हैं वह इस बात की गवाही दे रहे हैं. कि हिंदू लड़कियों को कहीं न कहीं धर्म छिपाकर शादी करने का प्रलोभन देते हुए उनका शोषण किया जा रहा है आखिर मध्यप्रदेश में कानून लागू हो गया है. इसके बावजूद 2 वर्ष में जिस तरीके से धर्म छिपाकर नापाक हरकत की जा रही है. कहीं न कहीं या मध्य प्रदेश सरकार को अपराधियों के द्वारा खुला चैलेंज दिया जा रहा है . इसके बावजूद अगर मध्य प्रदेश सरकार व उनकी कानून व्यवस्था शिथिल रही तो आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश की लड़कियां असुरक्षित हो जाएंगी और अपराधियों के हौसले इसी तरह बुलंद बने रहेंगे.