Robbery at knife and gunpoint सिंगरौली : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब दिनदहाड़े चाकू और कैट की नोक पर व्यापारियों को लूटने से भी नहीं हिचकिचाते। ऐसा ही मामला बलियारी क्षेत्र में सामने आया है जहां पैसा जमा करने जा रहे एक किराना व्यापारी से तीन युवकों ने लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। हालांकि व्यापारी की सूझबूझ से अपराधी डर के मारे फरार हो गए।
गौरतलब है कि मतगणना के दिन जब पुलिस प्रशासन पूरा अमला मतगणना में व्यस्त था। करीबी 11 बजे तीन नकाबपोश युवकों ने बलियरी गैस फैक्ट्री रोड स्थित सहकार ग्लोबल कम्पनी के पास नेहा इंटरप्राइजेज के कर्मचारी मुन्ना शुक्ला से तीन नकाबपोशों ने चाकू और कैट्टे की नोक पर व्यापारी को लूटने की नाकामयाब कोशिश की। बताया जा रहा है कि किराना व्यवसाई बैंक मे रूपये जमा करने के लिये जा रहे थे, तभी रास्ते मे मोटर साईकिल सवार तीन बदमाश पीछा करते हुये थोड़ा एकांत मे रोककर रूपये का बैग छीनने का प्रयास किया।
नकाबपोशों इस दौरान व्यापारी पर चाकू से वार किये और कट्टा दिखाकर लूट की वारदात करने की कोशिश की। लेकिन व्यापारी ने साहस दिखाते हुए हल्ला गुहार मचाया तो नकाब पोश लुटेरे डर के मारे चाकू और कट्टे को मौके पर फेंक कर फरार हो गए। तीनों आरोपी टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। पुलिस सूत्रों की माने तो बदमाशों ने एक चाकू एवं एक कट्टा फेक कर घायल मुन्ना शुक्ला की स्कूटी लेकर फरार हो गये। वहीं मुन्ना शुक्ला को जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर उपचार हेतु भेजा गया। बदमाशों द्वारा रूपयों से भरा बैग लूट नहीं पाये हैं। वही मौके पर सीएसपी पी.एस. परस्ते सहित भारी संख्या मे कोतवाली पुलिस घटना की जांच मे जुटी है। Robbery at knife and gunpoint
बीट प्रभारी के ग्रस्त पर खड़े हो रहे सवाल
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपराध में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां मादक पदार्थों का कारोबार इतना बढ़ गया है कि अब युवा नशे की चपेट में आ गए हैं और नशे के लिए अपराध करने से भी पीछे नहीं हटते। पुलिस के सभी वीटो में पुलिसकर्मी दुकानों में बैठकर गप्पे मारते या फिर अवैध रेत कारोबारियों या फिर नशा के डीलरों से वसूली करने में जुटे रहते हैं। Robbery at knife and gunpoint