Singrauli Crime News : झुमरिया टोला में अधेड़ की निर्मम हत्या,हत्यारों ने काट दिया प्राइवेट पार्ट ,गोभा चौकी क्षेत्र उर्ती पंचायत के झुमरिया टोला की घटना,मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी, जांच में जुटी पुलिस
Singrauli Crime News : सिंगरौली- जिले के गोभा चौकी के झुमरिया टोला के उर्ती गांव में एक अधेड़ की निर्मम हत्या की गई है. जहां हत्यारों ने मृतक के प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया है. इस घटना के बाद उर्ती गांव में सनाका खींच गया है. वहीं पुलिस के भी हाथ पांव फुल गए है. क्योंकि इस घटना में अभी तक पुलिस को कोई साक्ष्य हत्यारों का नही मिल पाया है.
घटना की खबर मंगलवार की सुबह पुलिस को लगी तो मौके पर गोभा चौकी प्रभारी अखिलेश अग्रिहोत्री अपने दल बल के साथ पहुंच जांच में जुटे हैं। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र कुमार गुर्जर पिता मोती लाल गुर्जर उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी बदरघटा टोला भलछेरा द्वारा हाफिज मुसलमान ऊर्ती के यहां पिछले 2 दिनों से लकड़ी काटने का कार्य कर रहा था. जिस पर बीते दिवस अपनी पत्नी से मृतक वीरेंद्र कुमार गुर्जर ने कहा कि जा रहा हूं.लकड़ी काटने जिस पर आज मंगलवार की सुबह कुछ गांव के लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना उपरांत गोभा चौकी प्रभारी अखिलेश अग्निहोत्री अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घटना स्थल निरीक्षण के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया.Singrauli Crime News
गुप्तांग को शरीर से किया अलग
पुलिस सूत्रों की बातों पर गौर करें तो मृतक का शव जंगल के समीपी रोड के किनारे मिला है.पुलिस जब मृतक के पास पहुंची तो गले पर धारदार हथियार से रेता गया था और शरीर के अन्य अंग पर चोट के निशान देखने के लिए शिनाख्त की जाने लगी तो मृतक का गुप्तांग नही था. शरीर से गुप्तांग को काट दिया गया था. इस मामले को लेकर कोतवाली व गोभा पुलिस दिनभर से जंगल में सर्चिंग अभियान चला रही है लेकिन अभी तक पुलिस को साक्ष्य हाथ लगा है. Singrauli Crime News
चरित्र संदेह बन रहा हत्या का कारण
पुलिस सूत्रों की बातों पर गौर करें तो मृतक की हत्या धारदार हथियार से ही हुई है. लेकिन आरोपियों ने मृतक के प्राइवेट पार्ट को काट दिया है. ऐसे में पुलिस का भी शक सबसे पहले चरित्र संदेह पर टीका हुआ है. पुलिस भी इस बात को मान रही है कि गुप्तांग काटने की पहली वजह चरित्र संदेह पाया जा रहा है. हो सकता है कहीं प्रेम-प्रसंग या अवैध संबंध रहा हो। जिसके वजह से इस तरह बेरहमी से गुप्तांग को काटा गया है। फिलहाल पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है.