singrauli crime news : सिंगरौली। जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 3 दिनों के भीतर में आज सातवी हत्या से जिले में सनसनी फैल गई। इसी तारतम्य में आज मंगलवार को पैसे की लेन-देन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि पैसे की लेनदेन को लेकर यह हत्या की गई है।इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया.
singrauli crime news : प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम चुरकी खनहना टोला निवासी विजय सिंह विधायक का शव आज पुलिस को सिंगरौली औड़ी मुख्य मार्ग के करीब बरामद हुआ था। जानकारी मिलते ही निरीक्षक यू पी सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कराकर पीएम हेतु भिजवा दिया था। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान बने हुए थे। वही उसकी मोटरसाइकिल घटनास्थल से कुछ दूर झाडिय़ों के बीच मिली है। फिलहाल पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अंधी हत्या में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।singrauli crime news
प्रभारी मंत्री का जिले में आगमन 23 फरवरी को
सिंगरौली। जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग का सिंगरौली जिले में आगमन 23 फरवरी को रात्रि 11 बजे होगा। प्रभारी मंत्री शासकीय कार द्वारा 23 फरवरी को शांय 6 बजे पन्ना जिले से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे निगरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगे। तत्पश्चात 24 फरवरी को प्रात: 10 बजे निगरी से ओडग़ड़ी के लिए प्रस्थान करेगे। 11.30 बजे ओडग़ड़ी आगमन एवं विकास यात्रा में शामिल होकर पात्र हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण करेगे। अपरांन्ह 3 बजे तियरा आगमन एवं विकास यात्रा में शामिल होकर हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण करेगे। शायं 6 बजे सूर्या भवन आगम एवं रात्रि विश्राम। प्रभारी मंत्री 25 फरवरी को चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्रा में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री 25 फरवरी को प्रात: 10 बजे सूर्या भवन से प्रस्थान कर 11 बजे ग्राम सेमुआर में आयोजित विकास यात्रा में शामिल होकर हितलाभ का वितरण करेंगे। दोपहर 12.30 बजे सेमुआर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे एनसीएल गेस्ट हाउस गोरबी आगमन एवं सिंगरौली जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा की समीक्षा करेंगे।
नई संवेदनशील आबकारी नीति लागू करने पर महिलाओ ने मुख्यमंत्री को दी धन्यवाद
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्रांतर्गत के वार्डो की महिलाओ द्वारा आम सभा आयोजित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नई आबकारी नीती 2023 हेतु लिए गये निर्णय का जोरदार स्वागत करते हुये मुख्यमंत्री को महिला स्वा सहायता समूहो के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वही वार्ड क्रमांक 40 में स्थित चौपाटी स्थल पर मुख्यमंत्री धन्यवाद सभा का आयोजन सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि में एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सीमा जायसवाल, वरिष्ट समाजसेवी मधु झा, आशा अरूण यादव के उपस्थिति में आयोंजित हुआ। महिला समूह को संबोधित करते हुये विधायक श्री बैस ने आबकारी नीति 2023 को कैबिनेट बैठक में दी गई स्वीकृती के संबंध में विस्तार पूर्वक बताते हुये कहा कि नई आबकारी नीति के मुताबिक प्रदेश के सभी 31 शाप बार और 2500 आहते बंद किये जायेगे। तथा स्कूल कालेज शिक्षण संस्थाओ और धर्मिक स्थलो से शराब दुकाने 100 मीटर दूर होगी। साथ ही दुकानो में बैठकर शराब पीने की अनुमति नही होगी। वही यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया तो उसका ड्राईविंग लायसेंस भी निरस्त होगा।