Singrauli crime news : सिंगरौली में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। इस बार एक कलयुगी ससुर ने अपने बेटे की पत्नी को घर में अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। बहू ने जब ससुर की अश्लील हरकत का विरोध किया तो हैवान ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
Singrauli crime news : सिंगरौली 10 अप्रैल। सूने घर का फायदा उठाकर जान से मारने की धमकी देते हुए आये दिन बहू के साथ दुराचार करने वाला आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को वारदात 20 मई 2021 से शुरू किया और करीब चार दिन पूर्व फिर से अंजाम दिया था। इसके बाद भी वह डरा धमकाकर दुराचार करता आ रहा था। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को दबोचने में कामयाब रही। उक्त कार्रवाई एसपी मो. यूसुफ कुरैशी सिंगरौली के निर्देशन एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा तथा सीएसपी देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में नवानगर टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय पीड़ित निवासी ग्राम हर्रैया थाना नवानगर ने रिपोर्ट किया कि इसका पति काम करने विन्ध्यनगर चला गया मौके का फायदा उठाकर घर में अकेली बहू को पाकर ससुर आरोपी नारायण देव विश्वकर्मा पिता स्व.रामदास विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष ग्राम हर्रैया ने पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार 20 मई 2021 को रात्रि 9 बजे किया था तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था। जब भी मौका पाता था तो पीड़िता के साथ बलात्कार करता रहा है। पीड़िता की रिपोर्ट पर नवानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध भादवि की धारा 376, 376(2)(एन), 376(2)(च),506 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है जो न्यायिक अभिरक्षा में है।
उक्त कार्रवाई निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के अलावा उपनिरीक्षक राममिलन तिवारी, सउनि बीपी कोल, अवधेश पटेल, प्रआर अवधलाल सोनी, प्रआर श्यामवती सिंह, आर. रानू सिंह की भूमिका सराहनीय रही।