सिगरौली। कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो लेकिन कभी न कभी कोई सुराग जरूर छोड़ता है ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले में देखने को मिला है। जहां चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे थे लेकिन वारदात के समय चोरों की एक गलती ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
बता दें कि दिनमान में नाबालिक बच्चो से रैकी कराकर रात में घरो में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार चोरो को विंध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे करीब 11 लाख कीमत के सोने-चॉदी के जेवरात को जप्त कर बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि चोरी के समय गिरोह के एक सदस्य को चेहरे में व सर में चोट लग गई थी तो उसने अपनी चोट देखने के लिए मास्क उतार दिए । मास्क उतारने के समय उसका चेहरा सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया और यही से पुलिस को अहम सुराग मिला।
चर्चा है कि विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी और निरीक्षक यूपी सिंह ने चोरों को पकड़ने के लिए बारीकियों से जांच में जुटे रहें।
एसपी ने आज विंध्यनगर थाना क्षेत्र में हुई चार चोरियों का खुलासा करते हुये पत्रकारो को बताया कि पिछले दिनों 26 दिसम्बर को फरियादी सतीश प्रसाद ने विंध्यनगर थाना में रिपोर्ट किया कि 18 दिसम्बर को अल सुबह 4 बजे घर से बाहर गया था। पड़ोसियों से पता चला कि घर में चोरी हो गई है। आलमारी में रखे सोने-चॉदी के आभूषण, चेक बुक, आधार कार्ड, पासबुक भी उठा ले गये थे। फरियादी की इस रिपोर्ट को टीआई अर्चना द्विवेदी ने एसपी को जानकारी दी। जहां एक विशेष टीम गठित कर जांच एवं खोजबीन तथा चोरी घटना की पतासाजी शुरू करते हुये चोरो के तलाश में जुट गई। इस बीच सीसीटीव्ही फुटेज खगालने का कार्य शुरू हुआ और एक चोरी के दौरान गिरोह के एक सदस्य को चेहरे में व सर में चोट लग गई थी और उसने अपना मास्क उतार दिया था। मास्क उतारने के समय उसका चेहरा सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया और यही से पुलिस को अहम सुराग मिला।
पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर शातिर चोर व संदेही कादर उर्फ रोहित शाह पिता सुरेश शाह उम्र 26 वर्ष निवासी जमुआ को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू किया। जहां उसने अन्य गिरोह के सदस्यो का नाम उजागर करते हुये चार चोरियों का खुलासा कर दिया। विशेष पुलिस टीम ने अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछतांछ शुरू करते हुये उनके कब्जे से 145 ग्राम सोने के जेवरात व सिक्के, 1 किलो चॉदी, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एवं घटना में इस्तेमाल करने वाले सब्बल बरामद करते हुये जप्त कर लिया गया। एसपी ने आगे बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वालों में कादिर उर्फ रोहित के अलावा अश्वनी सोनी निवासी बैढ़न, दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
चार चोरियों का हुआ खुलासा,नाबालिको की भूमिका अहम
एसपी के अनुसार विंध्यनगर थाना क्षेत्र में जुलाई से अब तक चार चोरियों का खुलासा हुआ है। पहली चोरी जुलाई महीने में एनटीपीसी के अन्दर अच्छेलाल पटेल के घर, दूसरी चोरी 13 नवम्बर को ढोटी रोड दिनेश जायसवाल, तीसरी चोरी 8 दिसम्बर को ढोटी मुख्य मार्ग महावीर नागर के घर एवं चौथी चोरी 18 दिसम्बर को सतीश प्रसाद के घर चोरी कर सोने-चॉदी के जेवरात उठा ले गये थे। एसपी के अनुसार गिरोह का मुख्य सदस्य रोहित के विरूद्ध बैढ़न व माड़ा थाने में 8 अपराध दर्ज है। वही बाल अपचारियों पर भी एक-एक अपराध दर्ज है। वही आगे बताया कि शातिर चोर सूने घर को निशाना बनाते थे। घरो को तीन-चार बर घुमकर रैकी करते थे।
इनकी रही भूमिका
खुलासा व गिरफ्तार करने वाली टीम सीएसपी पीएस परस्ते, विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी, निरीक्षक यूपी सिंह, पुलिस लाइन, निरीक्षक जितेन्द्र भदौरिया पुलिस लाइन, एसआई संदीप नामदेव, अमन वर्मा, शीतला यादव, एएसआई रमेश प्रजापति, सुनील दुबे, संतोष साकेत, प्रआर पंकज सिंह, रमागोविन्द, श्याम सुंदर, हेमराज, मुनेन्द्र, विजय, नूर, संदीप, बृजेश, नीतिन, मआर रुकमणी, रामनिरंजन वैश्य, आर राजकुमार, अशोक, प्रताप, समीर, मनोहर, अमलेश, राहुल, भोले की उल्लेखनीय भूमिका रही।