क्राइम
25 लाख रुपये के MDM ड्रग्स के साथ कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर
Two smugglers caught by Kolkata Police with MDM drugs worth Rs 25 lakh

Two smugglers caught by Kolkata Police – कोलकाता, 23 जून राजधानी कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने महानगर के एक नामी क्लब में बुधवार रात छापेमारी कर 25 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है. MDM
इनकी पहचान विकास तिवारी (21) और आर्यमान पोद्दार(20) के तौर पर हुई है. विकास तिवारी लेक टाउन थाना क्षेत्र के अवनी स्पेस ऑक्सफोर्ड रेसिडेंट सोसाइटी का रहने वाला है और आर्यमान पोद्दार न्यूटाउन के रोजडाल गार्डन का रहने वाला है.
Also Read – 20 की उम्र में Avneet Kaur ने बिखेरा हुस्न का जादू , ऑरेंज बिकिनी में फैन्स को किया बोल्ड

इनके पास से 245 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया गया है. पता चला है कि वह इसे लाकर कोलकाता के विभिन्न क्लबों में सप्लाई किया करते थे. एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशा कुमार ने गुरुवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी. MDM

उन्होंने बताया कि दोनों को देर रात क्लब में छापेमारी कर हिरासत में लिया गया था. पूछताछ करने के बाद इन्हें गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये मादक पदार्थों को कहां से लाते थे और कहां-कहां सप्लाई करते थे. MDM
Aslo Read – Kiara and Varun ने की सारी हदें पार तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को आया गुस्सा! देखिये इनकी बोल्ड तस्वीरें
