Toffee का लालच देकर चार साल की बच्ची से छेड़छाड़ कर के उतरवाए कपड़े, अब मिली ये सजा
After molesting a four-year-old girl with the lure of toffee, now got this punishment

After molesting a four-year-old girl : सीधी – जिले में इन दिनों अपराधियों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. अपराधी बेखौफ आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
हालात ये हैं कि बच्चियों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं अब लगातार बढ़ती जा रही हैं. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है.फिलहाल रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. Toffee
Also Read – Ranbir Kapoor-Alia Bhatt का हो जायेगा तलाक ? इस शख्स ने किया दावा, पढ़िये पूरी खबर

बता दें कि 18 जून की शाम करीब 4:00 बजे कक्षा तीसरी की छात्रा मंदिर दर्शन करने के लिए गई हुई थी. वह अपने भाई के साथ ही जहां गांव की एक युवक मासूम छात्रा को टॉफी (Toffee) देने के बहाने मंदिर की एक कमरे में ले गया और उसके साथ जबरजस्ती करते हुए छेड़खानी करने लगा. आरोपी इतने में नहीं रुका वह मासूम के कपड़े तक उतरवा दिए.मासूम जब मंदिर से घर लौटी तो घटना की जानकारी अपनी दादी को दी. Toffee
मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने मासूम को थाना अमिलिया ले जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है अमिलिया थाना प्रभारी केदार परोहा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम रवाना कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध छेड़छाड़ एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है फिलहाल आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है और जहां से उसे जेल भेज दिया गया है पुलिस की तत्परता से की गई कार्यवाही की पूरे क्षेत्र में तारीफ हो रही है. Toffee
Also Read – Abhishek की वजह से Aishwarya Rai की अधूरी ख्वाहिशें ? टूटते तारों को देख मांगी दुआ !
