Awesome look with white shirt : बात करे महिलाओ की तो वह हर मौसम में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। ऐसे में मौसम की बात करें तो गर्मी शुरू हो चुकी है. ऐसे में अधिकतर लोग सिंपल और हल्के वजन और त्वचा के अनुकूल कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इस मौसम में गर्ल्स सफ़ेद शर्ट पहनना अधिक पसंद करती हैं।
आमतौर पर अधिक देखा जाता है गर्ल्स शर्ट को जींस से लेकर स्कर्ट तक हर चीज के साथ स्टाइल करते हुए दिखती है,पर क्या आप को पता हैं कि वेस्टर्न के अलावा भी आप सफेद शर्ट को स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न लुक देने के लिए कई तरह से स्टाइल कर सकते हैं। ओवरसाइज़्ड लुक. आइए जानें इस गर्मी में सफेद शर्ट को कैसे स्टाइल करे जिसमे दिखे खूबसूरत और कूल, Awesome look with white shirt
सफेद शर्ट को स्कर्ट के साथ कैसे स्टाइल करें? (How to style a white shirt with a skirt?)
वैसे तो लॉन्ग स्कर्ट के साथ आपने कुर्ते,क्रोप्टॉप, कई तरह से वियर किया होगा, पर इंडो-वेस्टर्न लुक पाने के लिए आप सफेद शर्ट को प्लेन जॉर्जेट या कॉटन पैडेड स्कर्ट के साथ आप किसी भी कलर के स्कर्ट को पहन सकती हैं।ऐसे ड्रेसप में गर्मी का एहसास कम होगा और प-ासीने से भी निजात मिलेगी, स्टाइल बोहो ज्वेलरी के साथ ऐसे स्टाइल करें। साथ ही आप हील के भी उपयोग कर सकती। Awesome look with white shirt
बड़े आकार की शर्ट को कैसे स्टाइल करें? (How to Style an Oversized Shirt)
आजकल ओवरसाइज़ फैशन बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है। इस तरह के लुक के लिए आप व्हाइट शर्ट के साथ फ्लेयर्ड जींस हॉट पेंट,को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप दोस्तों के साथ बाहर जा रहे हैं,गार्डन,रेस्टोरेंट,रोमांचक जगहों पर तो आप सफ़ेद स्नीकर्स और शॉर्ट्स के साथ भी ओवरसाइज्ड सफेद शर्ट को ईजली कैरी कर सकते हैं। अगर आप चाहें, तो ऊपर के बटन खुले छोड़ सकते हैं और अंदर मैचिंग स्लीव्स और स्पेगेटी पहन सकते हैं: अपने भाई के ढीले कपड़ों को स्टाइल करने के लिए इन सुझावों का पालन करें। ऐसे कपड़े के साथ सूज को भी स्टाइल कर सकते है। Awesome look with white shirt
शर्ट को साड़ी के साथ कैसे करें स्टाइल? (How to style shirt with saree)
वेस्टर्न के अलावा कॉटन प्रिंटेड साड़ी या कॉटन प्लेन साड़ी से भी साड़ी को अलग-अलग तरह से ड्रेप किया जा सकता हैं। आप चाहें तो स्टेटमेंट लुक के लिए अपने गले में स्टेटमेंट नेकलेस स्टाइल करना न भूलें। आप आखिरी मिनट के ब्लाउज की जगह इस विकल्प का चूनाव कर सकती हैं। इसके साथ आप बैंगल्स या वॉच पहन सकती है। Awesome look with white shirt
आप सभी की राय हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है हमारे रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा वक्त अवश्य निकले जिससे हमे आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर तरीके से समझने में सहायता मिलेगी।
यदि आपको यह कहानी पसंद आई हो तो इसे अपने फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर लाइक जरुर करें इस प्रकार की और भी खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए विन्ध्य न्यूज से अपनी विचारधारा को हमें खबर के ऊपर कमेंट बॉक्स मे जरुर भेजे। Awesome look with white shirt