Bridal Chooda : शादि के टाइम पे लड़की जोरो -शोरो से शॉपिंग करना स्टार्ट कर देती है, ऐसे मौके पर हर लड़की का शौक होता है, की वह अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.वह छोटी से छोटी चीजे लेती है और वह अपने हाथो की शोभा बढ़ाने के लिए बताए गए इस चूड़े को आजमा सकती है। इस तरह के चूड़े काफी ट्रेंड में है।
हर लड़की के जीवन में शादी का पल बहुत खाश होता है,इस टाइम पर लड़किया कुछ दिन पहले ही तैयारी करने में जुट जाती है,इन्ही तैयारियों के बीच वह अपने हाथो को लेकर भी काफी सीरियस होती है , Bridal Chooda
आप देख सकते है,राजवाड़ी चूड़ा जो लाल और पीले रंग में बेहद जच रहा है,एक नजर डालते ही आपको दिखेगा की इसमें मीनाकारी, पर्ल वर्क और स्टोन स्टडेड हैं। वही कंगन के ऊपर में मोर डिजाइन बनाए गए है,जो बहुत ही आकर्शक है,इस तरह के चूड़े आप सूट ,लहंगे,साड़ी में स्टाइल कर सकते है.घर से लेकर बहार तक पहन कर जा सकते है. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से प्राप्त कर सकते है. Bridal Chooda
ये लेटेस्ट डिजाइन की छोड़ा आपके ऑउटफिट पर चार चाँद लगा देगा। बात करे इसके सुन्दरता की तो यह बहुत ही बेस्ट आप देख सकते है.की किश तरह रोज और मैरून मोती लगाई गई है, जो आपके हाथो की खूबसूरती भी बढ़ा देगा । Bridal Chooda
यदि आपका मन अपने लिए बिल्कुल यूनिक और लेटेस्ट डिजाइन के चूड़े खरीदना है तो यह डिजाइन पूरी तरह तरह से बेस्ट है। करे इसके वर्क यह लाल रंग के कंगन के ऊपर लोटस बनाया गया है ,जिसमे लाल,पीले और हरे, रंग से वर्क किया है पतले -पतले सफेद स्टोन से जड़े कंगन भी साथ में बेहद सुंदर लग रहे है.जिन्हे नई दुल्हने शादि कुछ दिन बाद भी स्टाइल कर सकती है,इन्हे पहन कर महिलाए काम प्रॉपर तरीके से कर सकती है. Bridal Chooda