Sawan special: सावन मास 20 जुलाई 2024 सोमवार से शुरू होने वाला है।सावन माह सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद स्पेशल होता है, चारों तरफ बाग बगीचों से लेकर हर तरफ हरियाली का घेरा रहता है जहां पेड़ पौधे बहुत ही सुंदर लगते हैं और यह समहौल को रंगीन करते हैं सावन का ठंडा मौसम स्त्रियों को सजने सवरने के लिए उत्तेजित करता है जिस पर कई महिला सोलह श्रृंगार करते हैं वहीं कुछ रानी बेटियां अपने ससुराल से मायके आती है। सावन के हर त्यौहार मनाने आती है इन शुभ अवसरों को खास बनाने के लिए सावन में पहनें राजस्थानी चुनरी साड़ी! हरियाली तीज त्योहार में नजर आएंगी खास, मिलेगा यूनिक लुक महिलाएं लाल हरि नारंगी साड़ियों को स्टाइल करती हैं।
साड़ियों के साथ-साथ महिलाएं आलता, लिपस्टिक, नेल पेंट, लाल चूड़ियां, हरी चूड़ियां, काजल और मेहंदी मतलब कह सकते हैं कि ऐसे शुभ मौके पर कई प्रकार से सजती सावर्ती है, और ऐसे में आप साड़ियों में इस स्पेशल राजस्थानी चुनरी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं सावन को रंगीन बनाने के लिए इन साड़ियों की खास यह अधिक रंग-बिरंगे होते हैं और यह देखने में भी बहुत सुंदर दिखती हैं तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं हरियाली तीज में पहनने के लिए राजस्थानी चुनरी साड़ी। Chunri Saree
इस राजस्थानी चुनरी साड़ियो की यह है खासियत
राजस्थानी चुनरी साड़ी की खासियत यह होती है कि यह बहुत ही बारीकी से डिजाइन किए जाते हैं वही साइड में पतले लेस ली भी लगाए जाते हैं इन पर प्रिंट कुछ इस प्रकार का होता है कि आप इसे कितना भी धूल ले यह कभी भी छूटने का नाम नहीं लेता है यह वजन की भी बहुत हल्की होती हैं जिन्हें घर से लेकर बाहर तक पहना जा सकता हैं इन हल्की साड़ियो में हैवी मेकअप भी कर सकते हैं राजस्थानी चुनरी साड़ी में आप हर तरह के पैटर्न देख सकते हैं इन साड़ियो पर बहुत ही खूबसूरती से कलाकारी की गई है और इन साड़ियों को पहन कर आप त्योहार पर चार चांद लगा सकती हैं इनके कई रंग उपलब्ध किए गए हैं।Chunri Saree
कई बार तो इसमें हाथों का प्रयोग किया जाता है डाई और डाई करने की प्रक्रिया भी अपनाई जाती है। टी डी पैटर्न एक कपड़ा रंगा तकनीकी है जिसमें एक पैटर्न बनाने के लिए कपड़े के हिस्से को एक साथ बांधना शामिल है इसके बाद उसे पर डिफरेंट -डिफरेंट तरह के पैटर्न बनाए जाते हैं इसके अलावा इसमें फूल, पत्ते, नारियल, कलश, स्वातिक, रंगोलिया, हाथी, घोड़े इत्यादि बनाए जाते हैं यह कई रंगों में उपलब्ध होते हैं चलिए जानते हैं सावन में किन रंगों को चुनना चाहिए। Chunri Saree
सावन में पहने जाने वाले रंग
सावन के खास मौके पर सभी महिलाएं हरि रंग की चुनरी साड़ी पहन सकती हैं इसमें आप मिक्सड हरि नारंगी,मिक्सड हरी लाल, ऐसी साड़ियो का विकल्प चुन सकती हैं. वही हल्के पतले गोटे वाली साड़ी को भी वियर कर सकते हैं इन्हें आप अपने हिसाब से डिजाइन करके पहन सकते हैं जैसे की उल्टा पल्ला या सीधा पल्ला दोनों प्रकार में ही यह साड़ियां खूब जचती हैं इस साड़ी को हैवी करने के लिए आप साइड ज्वेलरी पहन सकती हैं या फिर आर्टिफिशियल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं कुछ नही तो पांचाली चूड़ियां पहन सकती हैं इससे साड़ी की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। Chunri Saree