Dupatta With Suit : आज के समय में लोग अधिक से अधिक हल्के और प्लेन कपड़े पहनना पसंद कर रहे है, इसमें भी आपको सारे प्लेन डिजाइन के सलवार-कमीज हम वियर कर रहे हैं। लिए यह बिल्कुल आवश्यक नही है की बाजार या ऑनलाइन से रेडीमेड कपड़े के विकल्प को ही चुने,इससे कई गुना अच्छा होगा की आप खुद फैब्रिक के पीसन ले कर इक्षा अनुसार दर्जी से तैयार करवा ले.जिसमे आप अपने बॉडी टाइप और डिजाइन से बनवा सकती है। फैब्रिक के पीसन आपको अच्छे वाले 100 रूपये से शुरुआती दाम देखने को मिलेंगे।
कई महिलाओ का मानना है यदि सूट भारी हो तो ऐसे में बिना वर्के के हलके दुपट्टे लेना चाहिए वही अगर प्लेन सूट हो तो ऐसे में इसको युनिक और स्टाइलिश लुक देने के लिए हैवी दुपट्टा कैरी किया जा सकता है। जिसका चुनाव सही रहेगा तो आइए नजर डालते हैं कुछ फैंसी दुपट्टे के डिजाइन की ओर। साथ ही हम आपको इन फैंसी दुपट्टों को आकर्षक लुक देने के सरल टिप्स भी बताएंगे, Dupatta With Suit
मिरर वर्क दुपट्टा : Mirror Work Dupatta
आप देख सकते है की किस तरह इस दुपट्टे में छोटे -छोटे मिरर से वर्क किया गया है,जो मिरर वर्क देखने में काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।इस तरह के कई आपको कढ़ाई वर्क में बहुत डिजाइन देखने को पर्याप्त मिलेंगे। यह दुपट्टे मल्टी कलर का है,ज्यादातर ब्लैक, रेड, ग्रीन या व्हाइट किसी कलर के सूट के साथ में वियर पसंद किया जाता है।आप इस दुपट्टे को लहंगे में स्टाइल कर सकती है. इस तरह के मल्टी-शेड वाले दुपट्टे आपको ऑनलाइ या ऑफलाइन दोनों जगहों में 250 से 400 रुपये तक में मिल जाएंगा। Dupatta With Suit
पाकिस्तानी स्टाइल दुपट्टा : Pakistani Style Dupatta
यह दुपट्टा देखने में बहुत ही प्यारा दिख रहा है.बात करे इसके वर्क की तो इसमें इस तरह के बारीक कढ़ाई का काम हाथ से किया गया है।बारीकी से काम होने के कारण यह वजन में हैवी होता है, इस तरह के हैंड वर्क दुपट्टे को आप सिंपल स्ट्रेट सूट या फ्लेयर्ड सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप गर कोई लहंगा लेती है और उअके दुपट्टे से आप ना खुश हो तो ऐसे दुपट्टे ट्राई किए जा सकते है,वही बात करे इसके कलर की तो यह सफ़ेद, लाल,संतरे और नीले कलर से मिल कर डिजाइन किया गया हैजो सफ़ेद सूट,काले सूट और लाल सूट में खिल कर आएगा। इस तरह का पाकिस्तानी दुपट्टा आपको ऑनलाइन और बाजार में300 से 500 रुपये के बीच आसानी से प्राप्त हो जाएगा।Dupatta With Suit
नेट वर्क दुपट्टा : Net Work Dupatta
ऐसे नेट दुपट्टे में आपको कई रंग एक से बढ़ कर एक मिलेंगे। इसमें गोल्ड कलर का बॉर्डर और गोटा-पट्टी डिजाइन है जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।वहीं इस तरह का दुपट्टा बेहद फैंसी लुक देने का काम करता है।वही बात करे इसके कलर की तो यह गोल्ड कलर में बहुत अच्छा लग रहा है,इसे किसी भी कलर के सूट के साथ वियर किया जा सकता है,यह आपको बाजार में 150 से 200 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा।Dupatta With Suit
यदिआपको दुपट्टे के ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस लेख को शेयर और लाइक करना न भूलें। साथ ही, इस खबर पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर भेजे। ऐसे अन्य खबरे पढ़ने के लिए जुड़े रहिए विन्ध्य न्यूज से।Dupatta With Suit