Nehaa Kakkar New Looks : नेहा कक्कर सिंगिंग और एक्टिंग सबको अच्छी लगती है,वही उनकी छोटी कद फेस पर डिंम्पल वाली स्माइल की वजह से उन्हें ब्यूटी क्वीन भी कहा जाता है और यही वजह है की जब कोई भी शो करती है तो लाखो की भीड़ उन्हें देखने पहुँचती है, वह सभी सिंगिंग शो में एक से बढ़ कर एक ड्रेस पहनती है,इसी तरह बहुत से यूनिक ड्रेस पहनती है,जिन्हे आप भी स्टाइल कर सकती है, स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करे नेहा कक्कर का ये लुक, बने मेहफिल की जान चलिए एक नजर डालते है. इनकी लुक के तरफ।
नेहा कक्कर का स्टाइलिश कैजुअल लुक (neha kakkr Latest Looks)
नेहा कक्कर के जैसे खूबसूरत दिखने के लिए आप भी इनके लुक्स स्टाइल कर सकती है, पैंट विद ब्रालेट टॉप को वियर करती नजर आ रही है,इस ब्लैक ड्रेस में काफी सुन्दर दिख रही है,यदि आप चाहे तो इस पैंट के साथ सॉर्ट टॉप के साथ कोट भी ट्राई कर सकती है। नहीं हैं, तो इसकी जगह पर आप शर्ट को पहन सकती हैं। यह लुक भी गुड रहेगा। इस लुक के साथ आप घूमने के साथ -साथ पार्टी में भी पहन सकती है, इस प्रकार के ड्रेस आपको मार्केट और ऑनलाइन दो जाह्गाह पर मिल जाएगा,जिसकी कीमत मात्र 1000 से 1200 होगी।Nehaa Kakkar New Looks
नेहा कक्कर ने स्टाइल की स्लिम स्कर्ट विद टॉप ड्रेस : (Neha Kakkar styled a slim skirt with top dress)
नेहा कक्कर इवेंट लुक हो या पार्टी वो सब में ही ब्यूटीफुल नजर आती है। इस फोटो में उन्होंने स्लिम स्कर्ट विद टॉप ड्रेस स्टाइल किया है,जिसमे वो एक मॉडल के साथ बेहद ख़ूबसूरत है और आप भी ऐसे ही कुछ अलग ट्राई करने के लिए यह लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस ड्रेस के लिए उन्होंने काले कलर के ड्रेस का चुनाव किया है, आप भी लेना चाहे तो इसके कई रंग देखने को मिल जाएंगे,इस प्रकार के कई डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।Nehaa Kakkar New Looks
यदि आपको कुछ नया ट्राई करना है,तो इसके लिए आप नेहा कक्कर के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें उन्होंने सफ़ेद कलर में नेट पैटर्न के ड्रेस को इस्टाइल किया है,आईएसएम उन्होंने लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाईं है और खुले बालो में वन साइड हेयरस्टाइल क्रिएट किया है। इसमें वो सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं,लेकिन लुक स्टाइलिश नजर आ रहा है।आप इस तरीके के लुक को आसानी से रीक्रिएट कर शादि पार्टी में जा सकती हैं। Nehaa Kakkar New Looks