nettle design : हमारे हिंदू धर्म (Religion)में सुहागन स्त्रियों के लिए कई आभूषण, (jewellery,)होते हैं जिनको पहन कर वह बहुत(Very) ही सुंदर सुशील लगती हैं। तो आपने बिल्कुल (Absolutely)सही सुना यह वही गहने हैं जो स्त्री (Woman)के सुहागन होने का प्रतीक (Sign)माने जाते हैं। वैसे आमतौर (usually)पर देखने को मिलता है कि अधिकतर(mostly) ज्वेलरी का फैशन ट्रेंड में चल रहा है और इस आभूषण लिस्ट में बिछिया(nettle) भी है, जिसे हर महिला अपने शादीशुदा (Married)जीवन शुरू करते ही अपने गहनों में बिछिया को भी शामिल (Involved)कर लेती है। नई नवेली दुल्हन पैरों में मेहंदी नेल पॉलिश और हो अलता,फिर पहेनी जाए बिछिया तो पैरो की खूबसूरती और बढ़ जाती है। पहले की टाइम पर आपको कुछ ही डिजाइन देखने (to see)को मिलती थी लेकिन(but) अब इंटरनेट का जमाना (freeze)है और आपको एक से बढ़कर (Above)एक बिछिया डिजाइन दिखाई (appeared)जाएगी जो इस खबर में हम आपको दिखाने (to show)वाले हैं.
चैन वाली बिछिया-(Chained nettle-)
चांदी की बिछिया आपको अलग-अलग डिजाइन ट्रेडिशनल लुक में एक से बढ़कर एक डिजाइन दिखाए जाएंगे इसमें 5 से 3 बिछिया को चैन से जॉइंट हुआ मिलता है और इन्हें पहनने के बाद पैरों की सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है जिससे लोग बस आपके पैरों को ही देखते रह जाते हैं। इसे आप साड़ी सूट लहंगे में पहन सकती है.हर शुभ अवसर पर पहने.इसकी कीमत 1000 रुपये में मिल सकती वही अगर आप गिलट की लेते है। तो वह सिर्फ 150 रूपये में आराम से ले सकते है। nettle design
बंजारा लुक बिछिया-(Banjara Look nettle)
बंजारा लुक वाली बिछिया पहन सकती हैं। जी बिल्कुल और इस प्रकार की बिछिया डल फिनिशिंग में मिलती है और इसमें आपको कई प्रकार के डिजाइन देखने को मिलेंगे जैसे फूल पत्ती मोर आदि डिजाइन में आते हैं इन्हें एथेनिक और वेस्टर्न दोनों में आउटसीट के साथ स्टाइल कर सकती हैं जो बेहद ही खूबसूरत लगेगा.यदि आपको अधिक लम्बे चौड़े बिछिया पहेनना पसंद है तो आप यह देख सकते है. nettle design
रॉयल लुक बिछिया-(Royal Look nettle)
मार्केट में रॉयल लुक वाली हैवी बिछिया आपको कई तरह डिजाइन में देखने को मिल जाएंगे बात करें इनके खूबसूरती की तो यह बहुत ही सुंदर दिखते हैं क्योंकि इनमें हर कलर के स्टोन वर्क किए गए होते हैं जिन्हें आप किसी कलर के कपड़े के साथ पहन सकती हैं लहंगा हो साड़ी हो भारी सूट सभी प्रकार के कपड़ों के साथ पहन सकती हैं ऐसी बिछिया डिजाइन हर मौके पर चेंज कर सकते हैं।यह आपको ऑनलाइन ,ऑफलाइन दोनों ही जगहों पाम मिल जाएगा उचित दाम में. nettle design
फैंसी बिछिया-(fancy nettle)
यह बिछिया बहुत ही सिंपल डिजाइन की होती हैं और इन्हें पांचो उंगलियों मे पहनने के लिए आती है। इसमें अलग-अलग डिजाइन होते हैं। और इन डिजाइन की बिछिया को आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।ऐसी बिछिया आप रोज पहनने के लिए ले सकती है, ये बिछिया आप अगर चांदी की लेते है तो यह आपको 1100 रुपये में मिल जाएगी वही यदि आप गिलट लेती है तो यह सिर्फ आपको 150 से 200 रुपये में आराम से मिल जाएगा। nettle design
पायल से जुड़ी बिछिया(toe ring attached to anklet)
पायल से जुड़ी बिछिया आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी और आप देखेंगे कि आपको हल्की और हैवी दोनों तरह की बिछिया डिजाइन देखने को मिल जाएगी पायल से जुड़ी बिछिया बड़ी ही खूबसूरती से बनाया गया है, बात करे रंगो की तो चुनिंदा रंगो का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही घुँगरू भी लगे है। जो बेहद ही अलग लुक दे रहे है, यह बहुत अच्छा बिकल्प है। दुल्हनो के लिए,जिसे आप शोला श्रृंगार के साथ शादी विवाह पूजा पाठ तीज त्योहार करवा चौथ जैसे अवसर पर पहन सकती हैं। जिससे आपके पैरो की सुंदरता और बढ़ जाएगी पायल से जुड़ी बिछिया आपको मार्केट सभी रेट में मिल जाएगे लेकिन आप ऐसी बिछिया डिजाइन चांदी की लेती है तो यह आपको 5000 से 8000 रुपये में मिल जाएगा। nettle design