Organza dress : सिस्टर की शादी हो या फिर बेस्टी की इस दौरान लड़किया या तो लहंगा, शरारा सूट, अनारकली सूट, और भी बहुत कुछ पहनती है या फिर साड़ी लेकिन अगर आप कुछ नया ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इन ऑर्गेंजा ड्रेसस का चुनाव सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाली ऑर्गेंजा ड्रेसस दिखाएंगे जिसमें आपका कूल नजर आएगा साथ इस तरह एक आउटफिट में भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।ऐसे कपड़े आप अच्छी से अच्छी जगह पर स्टाइल कर सकते है.
खादी प्रिंट ड्रेस : Khadi print dress
यदि आप रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की खादी प्रिंट ड्रेस का चूनाव कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको कई कलर ऑप्शन में मिल जाएगी।
बात करे इसके कलर की तो यह ग्रे रंग और ग्रीन,पिंक में बेहद खूब लग रहा है, इस ड्रेस के साथ आप सिल्बर कलर की पतली चैन, ईयररिंग्स,बैगल्स, पहन सकती हैं और भी इस ड्रेस के साथ पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। यह ड्रेस आपको ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी मिल जाएगी, आप इस ड्रेस को 1100 रुपये तक उचित दाम में खरीद सकते हैं। Organza dress
फ्लोरल ओर्गंज़ा ड्रेस:Floral Organza Dress
आज के समय मर फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रेंड में है,जिन्हे काफी मात्रा में खरीदा जा रहा है,बात करे करे इसके रंग की तो यह सफ़ेद में बहुत ही प्यारा लग रहा वही इस में कलर फुल फॉलवर बनाए गए है , और अगर आपको फ्लोरल प्रिंट ड्रेस अच्छा लगता हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल ऑर्गेंजा ड्रेस चुन सकती हैं। यह आपके लिए बतरीन विकल्प है इस तरह के आउटफिट के साथ आप इस आउटफिट के हिसाब से मैचिंग शैंडल पहन सकती हैं। ऐसी ड्रेसेज आपको कई कलर ऑप्शन में मिल जाएंगी, जिन्हें आप बाजार में या ऑनलाइन 1000 रुपये तक में ले सकती हैं। Organza dress
स्लीवलेस ओर्गंज़ा ड्रेस :Sleeveless Organza Dress
जबरदस्त कूल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह की स्लीवलेस ऑर्गेना ड्रेसका चुनाव कर सकती हैं। यह ड्रेस पिंक कलर की है और स्लीवलेस है। जिससे पैन के बाद गर्मी का तो एहसास होगा नहीं वही पसीने से भी निजात मिलेंगी ,इसी अगर बात करे इसके रंग की तो यह पिंक कलर में बेहतर नजर आ रहा है,इस तरह की ड्रेस आप किसी भी फेयरवेल पार्टी, इवेंट या शादी में पहन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ आप सैंडल को पहन सकती हैं। जिससे आपकी हाइट अच्छी रहेगी, ये ड्रेस आपको कई कलर ऑप्शन में मिल जाएंगी, जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से 1000 रुपये से भी कम कीमत में प्राप्त कर सकते हैं। Organza dress