Photo pose : इस इंटरनेट के जमाने में फोटो खिंचवाना जितना आसान है, उतने ही लोगों की शौक है फोटोशूट बच्चे बूढ़े यंग सभी शूट करवाना चाहते हैं आज के टाइम पर लड़कियां कुछ ज्यादा ही फोटोशूट को लेकर के सीरियस होती हैं और वह बहुत सी ऐसी जगह है जाती हैं जिस जगह की बैकग्राउंड जबरदस्त हो और उनकी फोटो बिंदास आ सके पर उन्हें नहीं पता है कि जगह चाहे जैसी भी हो जरूरत होती है अच्छे पोज की वैसे तो वह बहुत ही मेहनत करती है कहीं दांतों तले पल्लू दबाती है तो कहीं चेहरे पर जुल्फों का गिराती हैं तो कहीं चूड़ी पकड़ती तो कहीं मेहंदी भी खाती ऐसे बहुत से पोज करती हैं लेकिन ऐसे पोज से काम में चलने वाला और यदि आप चाहते हैं बिना किसी लटके झटके के सिंपल एक प्रोफेशनली पोज जिसे देख अच्छे-अच्छे फोटोग्राफर होंगे फैल लोग देख रह जाएंगे दंग।
पोज : 1
यदि आप टी-शर्ट के साथ क्रॉप टॉप कैरी करती हैं, इस ड्रेस के साथ आप शूज स्टाइल कर सकते हैं नेचुरल मेकअप के साथ ओपन हेयर तो इसके लिए आपको एक पर को एक पैर पर थोड़ा सा टच करके दोनों हाथों को राइट साइड उंगली दिखाते हुए फेस स्माइल के साथ फोटो क्लिक करवाना चाहिए ।किसी भी पोज को करने से पहले आपको ऐक्टिव हो कर वही सभी को बॉडी को स्ट्रीट रखना होगा।तभी फोटो प्रोफेशनल लुक देगा.Photo pose
पोज : 2
यदि आपसूट में क्लासी तस्वीर क्लिक कराने का विचार बना रही हैं तो इस तरह का पोज आपके लिए परफेक्ट रहेगा।वही इस पोज से आपके पिक की बहुत तारीफ़ होगी अच्छे -अच्छे लोग आपसे ही पोज पूछना पसंद करेंगे।Photo pose
पोज : 3
वही दूसरी ओर यदि आपकी लंबाई कम हो तो ऊँची शैंडल पहन कर एक हाथ को आगे करते हुए थाई पर रखे और बिल्कुल स्ट्रेट रहे सामने देखते हुए हल्की स्माइल करते हुए फोट खिचबाए यह बहुत ही ऑसम लुक देगा। Photo pose
पोज: 4
अगर आप गर्मियों के मौसम में यह ड्रेस पहनते है, तो आप ऐसे पोज दे सकती है, इस पोज को बेस्ट लुक देने के लिए कैप ,पर्स और चश्मे का यूज कर सकती है, आपको करना क्या है ,सबसे पहले बॉडी को स्ट्रीट रखनी है राइट पैर को पीछे हुई लेफ्ट पैर को आगे करते हुए हैंड का यूज कुछ इस तरह राइट साइड कैप पकड़े दूसरे साइड के हाथ को कमर पे रखले और अब नजर हल्की झुका कर फोटो ले बेहतर लगेगा। Photo pose