Saree Style : महिलाओ (Women)के जीवन साड़ी का एक महत्व पूर्ण (Important)अस्थान है, जिसे पहनना सभी को पसंद (like)है,जिसके लिए कई तरह के साड़ी खरीदते (buy) है और उसी के साथ पोचो ब्लाउज और बेहतर डिजाइन (Design) के वियर करते है पर ऐसे लुक (Look) को कब तक बार – बार पहना जाए कुछ डिफरेंट (Different) ट्राई करे। ऐसे में हम आपके लिए जैकेट (jacket) के कुछ लेटेस्ट (Latest) डिजाइन जिसे आप साड़ी के साथ स्टाइल लुक दे सकते है,वही अलग दिखने का मिलने मौक़ा मिलता है,जिससे सब की नजर आपके तरफ ही होगी,
वही आप भी खुद को मॉडल (Model) महसूस करेंगे।
गोटा वर्क वाली जैकेट
सीक्वेंस और ओवरऑल वर्क जैकेट को आप सिम्पल साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के लुक में आप पार्टी के लिए तैयार हो चुकी है,आप खोद पाएंगी आप पहले के मुकाबले इस बहूत ही अलग नजर आएंगी, इस तरह की साड़ी को आप पार्टी या शादी में जैकेट के साथ भी पहन सकती हैं। यह देखने में भी अच्छा लगेगा. आप भी बाजार से कपड़ा खरीदकर इस तरह की जैकेट बनवाएं। ऑनलाइन की बात करे तो आपको साड़ी के साथ ही जैकेट मिलता है। Saree Style
एम्ब्राइजरी वर्क वाली जैकेट
बात करे अगर आपको किस तरह की जैकेट पहनने के लिए लेना चाहिए तो आपको साड़ी और जैकेट को एक ही कलर में लेना होगा। इस तरह की जैकेट के लिए आपको अलग-अलग फैब्रिक काट पीस में खरीदने होंगे। इसके बाद इसे दर्जी से बनवाना पड़ता है. फिर लेस या बॉर्डर लगाकर इसे फैंसी बनाएं। आप चाहें तो कुछ जगहों पर मोती भी लगा सकते हैं। इसके बाद इसे ब्लाउज के ऊपर पहनना चाहिए। इस तरह की जैकेट लंबे समय तक पहनने पर अच्छी लगती है। आज के इस इंटरनेट के जमाने में ऑनलइन भी इसे खरीदा जाए सकता है। Saree Style
कॉलर डिजाइन वाली जैकेट
अगर कॉलर डिजाइन को लेकर परेशान होतो हम आपको बाता दे की आप साड़ी के साथ कॉलर डिजाइन वाली जैकेट को भी वियर कर सकती हैं। इसमें आपको कोट स्टाइल में जैकेट बनानी होगी। इस तरह की जैकेट साड़ी के साथ स्टाइलिश लगती है। साथ हीआपको प्रोफेशनल लुक देगा । इस तरह की जैकेट आप साड़ी के मैचिंग फैब्रिक से तैयार करा सकती हैं। साथ ही, इसमें अलग से सिंपल बटन या स्टोन पैर्टन के बटन लगवा सकती है आप चाहे है तो इसे अपने मन मुताबिक भी तैयार करवा सकती है पानी पसंद के अनुसार। आप देख सकते है की कई लोगो ने काजोल के इस लुक बेहद पसंद किया है और अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहाँ पर काजोल की एक फैन ने लिखा है सो क्यूट मैम आप इस लुक में बहुत बेस्ट दिख रही है।
वही दूसरे फैन ने लिखा सो हॉट बेस्ट जैकेट डिजाइन जिसको 152,193 लाइक आ चुके है। Saree Style