Shilpa shetti : दुनिया की जानी मानी सुपर स्टार अदाओ की मलिका शिल्पा सेट्टी कुंद्रा जिनके खूबसूरती के लाखो दीवाने है.जैसे की आप सभी को पता है.की फीगर के मामले ले शिल्पा सब से पहले नंबर में आती है.वही फैशन के मामले में भी अच्छी पसंद रखती हैं। जिसकी वजह से काफी सुर्खियों में रहती है. इस लेख में ऐसे एक से एक बढ़ कर साड़ी स्टाइल करती नजर आ रही है.जिसे लोगो ने खूब पसंद किया है और ऐसे साड़िया जीने आप पार्टी और ऑफिस वियर करके जा सकती है, तो चलिए आज हम आपको इस लेख में शिल्पा जैसी खूबसूरत साड़िया करे ट्राई पार्टी में दिखेंगी हॉट
पिंक कलर की मोतियों से भारी साड़ी में शिल्पा शेट्टी का हॉट अंदाज़ जिसे देख किसी का भी man उनकी और आकर्षित हो जाएगा ऐसी साड़ी जिसे हर एक औरत पहनना चाहे इस साड़ी में बहुत ही खूबसूरत मोतियों का वर्क किया गया है ऐसी शिल्प कार्य की गई है मानो जैसे शिल्पा के लिए ही बनी हो और इस साड़ी को आप भी ट्राई करे शिल्पा की पिंक साड़ी जिसे पहन कर आप अपनी खूबसूरती पर चार चाँद लगा सकती है.Shilpa shetti
वैसे तो शिल्पा शेट्टी किसी भी आउटफिट में लाजवाब लगती है लेकिन अगर बात साड़ी की आती है तो कहते हैं ना कि हर एक स्त्री सुंदरता उभर के आती है ऐसे ही एक साड़ी में शिल्पा शेट्टी को देखा गया जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी गोल्डन कलर की सिल्क की साड़ी मानो आसमान से अप्सरा उतर के आ गई हो सबकी नजर सिर्फ शिल्पा शेट्टी पर ही टिकी थी, Shilpa shetti
आप देख सकते है. की गोल्डन साड़ी में कितनी ऑसम दिख रही है.शिल्पा शेट्टी बात करे इसके वर्क की तो उनकी साड़ी में छोटे -छोटे स्टोनवर्क किए गए वही साथ में पतली लेस लगी है.जिसकी वजह से साड़ी और भी खबसूरत लग रही है वही सिलीव लेस ब्लायूज पहने नजर आ रही है,ऐसी साड़ी आप भी देख सकती है,इसे पहन कर आप पार्टी को रंगीन कर सकती है वही लाखो आपके दीवाने हो चुके होंगे तो जरूर ट्राई करें,Shilpa shetti