summer fashion tips : गर्मी का मौसम आ चुका है ऐसे में खुद को ठंडा रखना बेहद जरूरी है वरना इस मौसम में अजीब सी बेचैनी महसूस (feel restless) होती है.अगर आपके साथ भी यही समस्या है .तो इसके लिए आपको अपने कपड़े थोड़े बदलने होंगे ताकि आप गर्मियों में तरोताजा महसूस करें ऐसे बहुत सारे ड्रेसेस हैं प्लाजो कुर्ती टॉप स्कर्ट मिडी (palazzo kurti top skirt midi) जिसे आप कैरी रही कर सकते हैं
summer fashion tips : जी हां, अक्सर लोग गर्मियों में सूती कपड़े पहनना पसंद करते हैं, क्योंकि सूती कपड़े शरीर से आने वाले पसीने को सोख लेते हैं.यह पहनने में काफी हल्का होता है, वहीं सूती कपड़े भी आपको कई तरह के इंफेक्शन से दूर रखते हैं.और अगर आप गर्मियों में सिंथेटिक कपड़े पहन रहे हैं तो इसे तुरंत छोड़ दें, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े पसीने को सोख नहीं पाते हैं और ये कपड़े बहुत गर्म भी लगते हैं जिससे शरीर पर जलन होता है घमोरियां होती हैं
और वैसे तो इस वक्त हम अपने अपने घरों में है. गर्मी का मौसम भी है हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ड्रेसेस जिन्हें पहनकर आप बिल्कुल कूल फील करेंगी और कंफर्ट भी फील करेंगी जिससे आपको किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी
तो आइए जानते हैं ये 5 ड्रेसेस
मैक्सी ड्रेस
गर्मी के मौसम में आप मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं क्योंकि यह पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ दिखने में भी बेहद खूबसूरत होती हे आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं और गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा हल्के रंग के कपड़े पहनने की कोशिश करें।
लॉन्ग स्कर्ट के साथ टॉप
अगर आपके पास भी लॉन्ग स्कर्ट है, लेकिन आपने इसे अभी तक पहनने के लिए नहीं निकाला है, तो इसे अभी निकाल लें, क्योंकि लॉन्ग स्कर्ट जितनी खूबसूरत होती हैं, उतनी ही कंफर्टेबल भी होती हैं. गर्मियों के मौसम के लिए कॉटन लॉन्ग स्कर्ट काफी कंफर्टेबल रहती हैं . इसमें आपको गर्मी भी नहीं लगती है. इसके साथ आप कॉटन टॉप भी पहन सकती हैं।
लॉन्ग स्कर्ट के साथ टॉप
अगर आपके पास भी लॉन्ग स्कर्ट है, लेकिन आपने इसे अभी तक पहनने के लिए नहीं निकाला है, तो इसे अभी निकाल लें, क्योंकि लॉन्ग स्कर्ट जितनी खूबसूरत होती हैं, उतनी ही कंफर्टेबल भी होती हैं. गर्मियों के मौसम के मेंने में कॉटन लॉन्ग स्कर्ट काफी कंफर्टेबल रहती हैं. आजकल लेटेस्ट में मार्केट स्कर्ट टॉप चलन में है देखने में खूबसूरत है और आरामदायक भी है . इससे आपको गर्मी भी नहीं लगती है. इसके साथ आप कॉटन टॉप भी पहन सकती हैं।
सलवार के साथ ढीला कुर्ता
सलवार के साथ लूज कुर्ता बेस्ट ऑप्शन में से एक माना जाता है.आप ढीले सूती कुर्ता पहन सकते हैं। जिसे हम पैंट कुर्ती कहते हैं उसका पेंट थोड़ा ढीला रहता है और वह कंफर्टेबल महसूस कराता है
प्लाज़ो के साथ शॉर्ट टॉप
प्लाजो के साथ शॉर्ट टॉप एक बेहतरीन ऑप्शन है. हल्के रंग के कपड़े चुनें यह कपड़े हलके रंग के साथ- साथ आरामदायक भी होते हैं आप लाइट प्लाजो और लाइट टॉप भी पहन सकती हैं क्योंकि ये कर्लर आपको कूल फील कराएंगे. इसलिए ध्यान रखें, अगर आप गर्मियों में कूल रहना चाहते हैं तो अपने वार्डरोब में हल्के रंग के कपड़े जरूर रखें.
पलाज़ो कॉटन कुर्ती
आप प्लीटेड और कॉटन कुर्तियां भी चुन सकती हैं. इसमें आप और सफेद कुर्ती जैसे कॉम्बिनेशन के साथ प्लाजो और कुर्ती को भी कैरी कर सकती हैं। प्लाजो कुर्ती लंबी लड़कियों पर बेहद खूबसूरत लगता हैं यह कई तरह के डिजाइन में आता है तो कुछ हैवी रहते हैं तो कुछ हल्के होते हैं लेकिन गर्मी में हल्के कपड़े कपड़े कैरी करना बेहद जरूरी है इसलिए आप सूती प्लाजो कुर्ती ले सकते हैं यह शरीर पर चिपकेगा नहीं और ना ही जलेगा