Beautiful Face : वैसे तो हर कोई दिखना चाहता है और महिलाए चाहती है की उनका चेहरा चिकना और ख़ूबसूरतरहे जिसके लिए वह कई उपाए करते है।जिसके लिए लिए महिलाए अकसर पार्लर जाती है, हर महीने वही ऐसे प्रोडेक्टस का यूज करती जिसमे कुछ पता नहीं होता की कब क्या हो जाए।क्योकि इनका इस्तेमाल फेस को बहुत हानि पहुंचाता है,जैसे की जलन होना दाने आ जाना चहेरे पर और लाल पड़ जाना इत्यादि वही साथ में पैसे खर्च हो जाते है जिसकी वजह से आर्थिक व्यवस्था बिगड़ जाती है। वही भागा -दौड़ भी काफी हो जाता है पर अब ऐसा नाही होगा क्योकि हम आपके लिए लाए है, कुछ खाश। गुड़हल का पुष्प जी हां बिल्कुल सही सूना आपने गुड़हल का फूल जो आपके आंगन लगा होता है।
जिसके खिलने से आपके गार्डन की सुंदरता बढ़ जाती है। वही कई लोग इसका पूजा में चढाने के लिए तोड़ते है तो कुछ लोग इसका उपयोग बालो को बढ़ाने में करती है,यह बहुत सी चीजों के लिये लाभ कारी होता है पर क्या आपको पता है की यदि आप इसके पंखुड़ियों के साथ अन्य चीजों का इस्तेमाल करके त्वचा पर अप्लाई कर सकती है, यह कई तरह से काम करता है तो आइए जानते है,इस लेख में की गुड़हल का फूल कैसे त्वचा को फायदा पहुंचा सकता है और ग्लोरियस और खूबसूरत कैसे पाया जा सकटा है। Beautiful Face
सामग्री
4 गुड़हल के फ्रेश फूल तोड़ कर रखले,
2 चम्मच दही
विधि :
गुड़हल के फूलों को पीसकर पेस्ट बना लें.याद रखे की इससे अच्छी और साफ जगह पर पीसा जाए ।
इस पेस्ट में दो चम्मच दही मिक्स चेहरे पर अप्लाई करे।
15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धुल दे ।
यह पैक त्वचा को नमी प्रदान करता है और त्वचा को निखारता है।इसका उपयोग हफते में दो से तीन बार किए जा सकते है अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा बस कुछ ही दिनों में ग्लोरियस और खूबसूरत। Beautiful Face
गुड़हल फूल के साथ गुलाब जल का उपयोग
सामग्री
3 गुड़हल फूल,
2 ढकन गुलाब जल
बनाने की विधि :
फूलों को अच्छे तरह पीस कर पेस्ट तैयार करले।
फिर उसमे गुलाब जल मिक्स करले।
इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने फेस पर अप्लाई कर ले।
इसे 15 मिनट बाद साफ करदे,ऐसा करने ना केब्ल आपको ग्लोरियस और खूबसूरत फेस मिलता है। साथ चमक -दमक भी मिलता है। Beautiful Face
गुड़हल फूल के साथ मिलाए शहद
सामग्री
2 गुड़हल फूल,
1 चम्मच शहद
विधि
गुड़हल के फूलों का पेस्ट में उसमें एक चम्मच शहद मिक्स करले।
इसे चेहरे पर 10 – 15 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दे ।
शहद त्वचा को नमी और निखार प्रदान करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।Beautiful Face
हल्दी और गुड़हल का पेस्ट
सामग्री
1 गुड़हल के पुष्प,
2 चुटकी हल्दी पाउडर,
1 चम्मच दही
विधि :
हर बार की तरह आप को इसमें भी गुड़हल के फूलों का पेस्ट तैयार करना होगा।
फ़ी इसमें दो चुटकी हल्दी पाउडर और एक चम्मच दही, अब इसे फेस पर लगा ले.
इसके सूखने के ठीक 15 मिनट बाद इस अच्छे से धो ले.
ऐसा करने से आपके चेहरे के सारे दाग-धब्बों गायब होंगे साथ ही गोरी होगी स्किन। Beautiful Face
नोट-जिसकी त्वचा सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करे। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्वचा की गुड सेहत के लिए हैं।साथ ही इसे लाइक और शेयर करना ना भूले वही अपनी रहे कॉमेंट बॉक्स में जरूर भेजे,इसके जरिए अहम आपके भावनाओ को बहेतर तरीके से समझ पाएंगे।