Get rid of oily skin : महिलाएं (Women) अपने हाथों और पैरों के अनचाहे (unwanted)बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा (Support) लेती हैं। जहां कई महिलाएं वैक्सिंग के लिए पार्लर जाती हैं तो वहीं कई महिलाएं घर पर ही वैक्सिंग करती हैं। वैक्सिंग से जहां (Where) हाथ-पैरों के अनचाहे बाल तो हट (move away)जाते हैं और हाथो पैरो में चमक, साथ ही सारे डेड स्किन भी निकल (Out) जाती पर ऑयली स्किन पर वैक्सिंग करते समय (Time) कुछ खाश बातो का ध्यान(Attention) रखना जरूरी है, जिससे वैक्सिंग करने के बाद त्वचा(skin) पर कोई गलत असर ना हो,इस खबर में हम आपको बताएंगे(will tell) की ऑयली स्किन पर वैक्सिंग करते वक्त किन बातो का रखना (Keep) चाहिए ध्यान इस बात की जानकारी (Information) देंगे।
स्किन रखे साफ,(keep skin clean,)
तैलीय त्वचा कभी-कभी अभिशाप की तरह महसूस होने लगती है। तैलीय त्वचा वाली महिलाओं को वैक्सिंग से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। अगर आप वैक्सिंग से पहले अपनी त्वचा को साफ कर लें तो आपको वैक्सिंग के बाद त्वचा संबंधी समस्याएं नहीं होंगी। जैसे त्वचा का ड्राई होना खुजली होना जनल ऐसे ही त्वचा से तेल और गंदगी को हटाने के लिए त्वचा को साफ करने के लिए क्लींजर या टोनर का उपयोग किया जा सकता है।साथ ही धोने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें। Get rid of oily skin
स्किन का रखे खाश ख्याल ,(Take special care of your skin)
तैलीय त्वचा वाली महिलाओं को वैक्सिंग से पहले अपनी स्किन को काफी अच्छे तरीके से साफ़ करना चाहिए,और वही वैक्सिंग करने पर भी सभी महिलाओ को त्वचा बढ़िया से साफ़ करले। वैक्सिंग के ठीक कुछ देर बाद अपने स्किन को ठंढे पानी से धोए,इतना करने के बाद त्वचा को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज रखे,स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए इन चीजों का करे उपयोग।जैसे की शहद, संतरे का रस, एलोवेरा, दूध की मलाई, दही, बादाम का तेल, अंडे की जर्दी आदि जैसे प्राकृतिक तत्वों से युक्त मॉइस्चराइजर है। एलोवेरा शक्तिशाली प्राकृतिक मॉइस्चराइजर हैं। Get rid of oily skin
सही प्रोडक्ट को चुने,(choose the right product)
तैलीय त्वचा पर वैक्सिंग करने से पहले आपको सही उत्पाद का चुनाव करना चाहिए यानी सही वैक्स उत्पाद लेना चाहिए। जो अच्छी कम्पनी का हो, और उसी के साथ -साथ इस बात का जानना जरूरी है की आपके बाल अलग-अलग प्रकार के होते जिसके लिए इसलिए आपको सही उत्पाद का चयनकरना चाहिए और वही अगर आप सही उत्पाद का चुनाव नहीं कर पाते तो त्वचा संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं। सही उत्पाद चुनने के लिए आप किसी सौंदर्य विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। जो आपके लिए उचित होगा और आपके त्वचा पर कोई गलत असर भी नहीं पड़ेगा। Get rid of oily skin
अगर आपको यह कहानी पसंद आई तो फेसबुक पर शेयर और लाइक करें। इसी तरह के अन्य खबरें पढ़ने के लिए विन्ध न्यूज से जुड़ी रहें। अपने विचार हमें लेख के ऊपर कमेंट बॉक्स में भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए कुछ समय अवश्य निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। Get rid of oily skin