Hair care : महिलाएं बालों को अच्छे तरीके से लंबे करने के लिए कई उपायों के साथ-साथ कई प्रोडक्ट्स का भी उपयोग करती हैं। इन उपायों और उत्पादों में आपके बालों को अच्छी तरह से धोना और साथ ही बालों में तेल लगाने की बाते भी शामिल है, लेकिन यदि आप रात में अपने बालों में तेल लगाते हैं, तो आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में, हम नाइट में अपने बालों में तेल लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में कुछ सुझाव देने जा रहे हैं, जिनका पालन करके बालों और त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
बालों पर ना लगाए गर्म तेल : Do not apply hot oil on hair
आमतौर पर रात में बहुत सी औरते ऑइल लगाती है पर उन्ही में से कुछ ऐसी महिलाए होती है जो तेल गाने से पहले उस गर्म गरती है लेकिन हर बार ऐसा करना उचित नहीं होता है,गर्म तेल को लगाने से सर पर पसीना अधिक होता है और वह आपकी खोपड़ी के माध्यम से आपके फेस पर आ जाता है,जिससे फेस को बहुत सी प्रॉबलम होने लगती है,वही बालो में गंदी परत भी जमने लगती है जिसकी वजह से हेयर ग्रोथ रुक जाता है।Hair care
हेयर पर न लगाएं ज्यादा तेल : Do not apply too much oil on the hair
कई महिलाएं रात में अपने बालों पर बहुत अधिक तेल लगाती हैं और ऐसा करना गलत है। क्योंकि यदि रात के समय बालों में ज्यादा तेल लगाते तो इससे आपको त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, तेल की अधिक मात्रा में लगाने से त्वचा पर आ जाता हैं। कई बार अधिक तेल लगाने से आपके कड़े भी गंदे हो जाते है, इसका सबसे आसान तरीका है कि बालों की लंबाई के हिसाब से तेल लगाएं। Hair care
सही तेल का करें चुनाव : choose the right oil
जहा पर हमने आपको बालों पर ज़्यादा गरम और तेल नहीं लगाना चाहिए, वही आपको बालों के लिए पर्फेक्ट तेल का चुनाव करना भी ज़रूरी है। दरअसल, बालों पर प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करें और भारी तेल न लगाएं। ऐसा करने से तेल के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। आपके बालों के लिए किस प्रकार का तेल सबसे अच्छा रहेगा, यह जानने के लिए आप डॉक्टर या विशेषज्ञ की सहायता लेसकती हैं और ऐसा इस लिए बताया जाता है, ताकि आपको कोई भी प्रोबलम को फेस ना करना पड़े। Hair care