Hair Care : मौसम चाहे कोई भी हो बालो की देखरेख बेहद जरूरी होता है,। क्योंकि इससे बालों की लंबाई बेहतर होती है। साथ ही वे लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम उनकी देखभाल ठीक से नहीं कर पाते। इसका मतलब की ना सही समय से तेल देना, ना सही तरीके से पोषण देना इसी कारण वे सूखे दिखते हैं। खासकर बरसात के दौरान. इस मौसम में बालों में अधिक नमी होने के कारण बाल चिपचिपे और रूखे दिखने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप उन्हें ठीक से धोएं, ताकि आपके बाल खूबसूरत दिखें।
इन खाश बातों का रखें ध्यान
यदि आप बारिश में भीग जाते हैं, तो जितनी जल्दी हो सके अपने बालों को धो लें। इससे आपके बाल ड्राई नहीं नजर आएंगे।
गीले बालों को कंघी न करें। इससे सबसे ज्यादा बाल झड़ते हैं।
बालों को सुखाने के लिए तौलिये का उपयोग करें।
इन बातों का ध्यान रखेंगी, तो बारिश के मौसम में बालों का टूटना और ड्राई होने की समस्या को रोक पाएंगी। साथ ही, बालों की ग्रोथ को भी अच्छी कर पाएंगी। Hair Care
बालों में ऐसे करें शैंपू का उपयोग : Use shampoo like this in your hair
मानसून के दौरान हम अक्सर भीगते जिसकी बाल गीले, चिपचिपे और रूखे दिखते हैं। यही कारण है कि हम अक्सर हर दिन अपने बाल धोते हैं।पर हमारा मानना है ,की आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. अपने बालों को हफ्ते में रविवार -और बुधवार को धुलना चाहिए दो बार से अधिक शैम्पू नहीं करना चाहिए । क्योंकि यह आपके बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल को हटा देता है। इससे बाल सबसे ज्यादा झड़ने लगते हैं। इसके अलावा जब भी आप शैम्पू का इस्तेमाल करें तो इसे पानी के साथ मिलाकर अपने बालों में लगाएं। इससे बालों का झड़ना भी कम हो जाता हैऔर ऐसा इसलिए बताया जा रहा है, क्योंकि जिस चीज को हम यूज करते आ रहे उसमे केमिकल अधिक मात्रा में पाया जाता है। Hair Care
बालों में कंडीशनर कैसे करें उपयोग : How to use conditioner in hair
आपको इस बात का ध्यान रखना चहिए की आप जब भी बाल धोए तो कंडीशनर को जरुर लगाए इसका उपयोग बालो के लिए बेहद लाभ कारी होता है जैसे की यह बालो को मुलायम और हाइड्रेट रखता है, वही इस्को हेयर मे अधिक समय तक लगा कर ना छोड़े और ना ही इससे सर पर मालिश करे,आपको हम बता दे की जरुरत से ज्यादा कुछ भी हो हानी ही पहुँचता है,इस लिए सब की एक सही मात्रा होती है, क़्योंकि इसके गलत इस्तेमाल से आपके बाल झड़ने लगेंगे। साथ ही, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कंडीशनर आपके बालों के टेक्सचर के हिसाब से हो। इससे आपके बालों को नुकसान कम होगा। साथ ही, वह ड्राई भी नजर नहीं आएंगे। Hair Care
बारिश के मौसम में रूखे बालों को सही रखने का तरीका : How to keep dry hair healthy during rainy season
यदि आपके बाल रूखे लगने लगें तो बालो पर हफ्ते में दो बार तेल अवश्य लगाए। इससे बालों को पोषण मिलेगा. साथ ही ड्राईनेस की समस्या भी ख़त्म हो जाएगी. इसके लिए आप नारियल तेल, बादाम और जैतून के तेल का उपयोग कर सकते हैं।वही यदि आपके बालो में बारिश के मौसम जू,लिख़,जन्म लेते होतो आप अपने तेल में कपूर मिलाकर लगा सकती है,इससे बालों को दो फायदे होंगे पहला तो जू खत्म होंगे दूसरा बालो की ग्रोथ भी बेहतर होगी। अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए इन्हें तेल को थोड़ा गर्म करके अपने बालों पर लगाएं। Hair Care
नोट: बालों में किसी भी चीजका उपयोग करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
यदि आपको यह दिए गए लेख की स्टोरी पसंद आई हो तो आप इसे अपने इंस्टाग्राम फेसबुक पर लाइक शेयर जरूर करे। इसी तरह के और खबरे पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे विन्ध न्यूज से. आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। जिसके जरिए हम आपके प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे। Hair Care