hair care : वैसे तो महिलाओ को लंबे बालो की चाहत होती है। जिसके लिए बहुत से उपाए करती है,जैसे की महंगे से महंगे तेल यूज़ करना ऐसे ही बहुत से प्रोडेक्ट लेती है लेकिन टूटते बालो पर कोई असर नहीं दिखता है क्योकि बाल झड़ने बहुत से कारण हैं जिसकी वजह से हेयर मतले और कमजोर होते हैं। बाल झड़ने के पीछे बहुत से वजह हो सकते हैं. जैसे की बालों को सही पोषण न मिलने के कारण भी बाल पतले होने लगते हैं। और बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आपको अपने आहार में उचित पोषण के साथ-साथ बालों की देखभाल पर भी ध्यान देने की जरूरत है। वही अच्छे खान पान के साथ यह तेल आपकी मदद कर सकता है। जो आपकी बालो सभी दिक्क्तों को दूर कर देगा और आपके वही खोए हुए बाल मिल जाएंगे।
क्या झड़ते बालों ने आपको परेशान किया है?
क्या हेयर फॉल की वजह से आपके बाल भी आधे हो गए हैं?
क्या आपके लंबे बाल बीच से डैमेज हो रहे हैं?
क्या आपके बालों की ग्रोथ रूक गई है और लेंथ भी छोटी हो गई है? hair care
तो बालों को झड़ने से रोकने और घना बनाने के लिए तेल में मिक्स कर लगाएं ये चीजें
मुख्य कारण यह है,बाल डैमेज होने के, डाईहाइड्रोटेस्टेस्टेरोन हार्मोन जिम्मेदार होता है।जिसकी वजह से
हेयर फॉलिकल्स एक साथ बाइंड होते हैं। इस वजह से बाल कमजोर पड़ जाते हैं और टूटने लगते हैं।
रोजमेरी तेल, तिल के तेल, रोजमेरी तेल, करी पत्ते और मेथी के बीज को मिक्स करके होने वाला यह तेल इस हार्मोन के प्रभाव को रोकता है।
यह बालों को स्ट्रांग बनाता है और बालो का झड़ना भी कम करता है।
मेथी के बीज, हेयर फॉलिकल्स पर इस हार्मोन के प्रभाव को रोकता है।
करी पत्ते, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और इंफ्लेमेशन को स्थिर रखता हैं।
तिल का तेल, स्कैल्प हेल्थ के लिए फायदेमंद है। इससे बालों पर DHT का असर भी कम होता है,यह सर को ठंढा रखता है।
रोजमेरी का तेल, बालों की ग्रोथ बढ़ने के साथ -साथ चमक बढ़ाए
रोजमेरी के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी मौजूद होते हैं। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल स्ट्रांग होते हैं।जिसकी वजह से बाल झड़ते नहीं। hair care
बाल बढ़ाने का तेल कैसे तैयार करें?
सामग्री
मेथी के बीज-10 ग्राम
करी पत्ते-30 पत्ते
रोजमेरी ऑयल 2 चम्मच
तिल का तेल 8 चम्मच
विधि
मेथी के बीज और करी पत्ते को एक पैन में डालकर बिना तेल के भुन ले।
इसके बाद इन्हें पीस ले ।
अब इसमें दोनों तेल मिक्स करके स्टोर करके रखले ।
अब तैयार किए गए तेल को बालों की जड़ों में उंगलियों की मदद से मसाज करें।
कुछ घंटे के बाद बाल धो लें। आप इसे रात में लगा कर सुबह भी धो सकते है। hair care
अगर आपको यह बेजान बालो को घना, चमकदार और मुलायम बनाने का यह हेयर ऑयल की स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर और लाइक करें। इसी तरह के और खबरे पढ़ने के लिए विन्ध न्यूज से जुड़े रहें। अपने विचार हमें लेख के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। hair care
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे पाठक सर्वेक्षण को भरने के लिए कुछ समय निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में सहायता मिलेग | hair care