Lady Purse : आमतौर पर सभी महिलाएं जब घर से बाहर निकलती है तो वह हाथ पर पैसे के लिए हैंड पर्स अवश्य लेती हैं और उसमें ऐसा होता हम उसे अपनी जरूरत के लिए लेकर निकलतेहैं लेकिन उसमें सिर्फ हमारे कुछ पैसे ही आते हैं लेकिन जब हम घर से बाहर निकले तो यह पर्स तो पर्याप्त नहीं होगा हमारी सुविधा के लिए क्योंकि जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो हमारी उपयोग के सामान भी अधिक हो जाते हैं। जैसे की पर्सनल चीजे और ऐसी स्थिति के लिए हम आपके लिए लाते हैं ऐसे पर्स जिन्हें आप कहीं भी ले कर जा सकते है.
लेटेस्ट साइड पर्स : Latest Side Purses
एक लेटेस्ट साइड पर्स जो आपकी जरूरत के हिसाब से काफी होगा इसमें आप अपने उपयोग के समान बड़े ही सरलता से रख सकते हैं वही बात करें इसके कलर की तो यह बड़ा ही प्यारा कलर है जो जल्दी गंदा नहीं होने वाला और इस पर्स को टांग कर आप कभी बोर नहीं होने वाले और यह आपकी जरूरत के मुताबिक बहुत अच्छा ऑप्शन रहेगा आपके लिए। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों अस्थान पर मिल सकता है बाजार के मुकाबले ऑनलाइ पर सस्ता होगा , Lady Purse
वीमेन स्लिंग बैग्स : Women Sling Bags
वीमेन स्लिंग बैग्स यह पर्स आपके के जरूरतों के हिसाब से बहुत अच्छा रहेगा,क्योंकि अब बारिश का मौसम है और आप ऐसे समय में छाते और रैनकोर्ट भी रख कर ही चलेंगे तो इसमें भरपूर जगह है,ऐसे से ही आप कई अन्य चीजे भी रख सकते है बात करे इसके कलर की तो यह व्राउन रंग में है,अधिक गंदा होने पर आप इसे शैम्पू लगा कर कपड़े की मदद से साफ़ कर सकती है.इस हर स्थान पर लिया जा सकता है, इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन हर तरह से लिया जा सकता है, जिसकी कीमत मात्र 400 से 600 रुपये होगी।Lady Purse
क्रॉसबोडी एंड शोल्डर बैग्स : Crossbody and Shoulder Bags
क्रॉसबोडी एंड शोल्डर बैग्स यह इतना अच्छा है की इसमें चीजे रखते जाओ ये फैला है,इसमें आप बहुत से सामान रख सकते है,वही यदि आप एक टीचर है तो यह आपके लिए अच्छा चुनाव हो सकता है.बात करे इसके कलर की तो ये ग्रीन रंग में बेहद अच्छा लग रहा है जल्दी डस्ट भी नहीं पकड़ेगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन हर तरह से लिया जा सकता है, जिसकी कीमत मात्र 400 से 800 रुपये में मिल जाएगा।Lady Purse
फैशनेबल वीमेन बैग्स : Fashionable Women Bags
फैशनेबल वीमेन बैग्स वही बात करे इसकी तो दूसरे नंबर पर जो है उसका दूसरा कलर है सारे चीजे एक जैसे ही है बाह रंग का फर्क देखने को मिलेगी,जिसका चॉकलेटी कलर है. ऑनलाइन और ऑफलाइन हर तरह से लिया जा सकता है, जिसकी कीमत मात्र 400 से 600 रुपये होगी। Lady Purse