Rid Of Humidity : दुनिया कुछ इलाको में मॉनसून आ चुका है तो कुछ जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी के उमस में लोगों का हाल बेहाल है।लेकिन उन्हें उतनी दिक्कत नहीं हो रही जहां एयर कंडीशनिंग (एसी) है. वह लोग बिना कि समस्या हो रही.आराम से ठंडी हवा का लुफ्त उठा रहे हैं,वहीं कूलर और पंखे वाले लोग गर्मी और उमस से परेशान रहते हैं। भीषण गर्मी के वजह से कूलर भी खराब हो गया। अगर आप भी इस चिपचिपापन या अधिक उमस से परेशान हैं जिससे एक पल भी बैठना मुश्किल हो जाता है,जहा खुल कर सांस भी लेना मुश्किल हो जाता है वही इस कारण घमोरिया भी होने लगती है, तो आइए हम आपको कुछ तरीके बताते है ताकि आप भी आसानी चैन से बैठ सके सकें।
रूम के अंदर नहीं रखना चाहिए कूलर: The cooler should not be kept inside the room
कूलर को अंदर इस लिए नहीं रखना यदि आप घर के अंदर कूलर रखते हैं तो उसे तुरंत बाहर निकाल लें। कूलर के पिछले तीन हिस्सों को अंदर रखने से गर्म हवा कमरे के अंदर बनी रहती है और ऐसा होता क्यों है ऐसा इसलिए है क्योकि इसका बना गैस बहार नहीं नहीं निकल पाता इसके ज्यादा गर्मी होने की वजह से होता है. वही पानी की उमस चारो तरफ फ़ैल जाती है और नमी, चिपचिपान होने लगता है। Rid Of Humidity
कलर के वेंटिलेशन का ध्यान रखें : Take care of the ventilation of the colour
कलर का प्रयोग करने के लिए उचित वेंटीलेशन साधन प्रदान करें उचित वेंटिलेशन के बिना कलर कमरे में मौजूद गर्म हवा को बाहर नहीं कर पता है इतना ही नहीं यदि आप घर के अंदर कलर चलते हैं तो उसका वाटर पंप भी कभी नहीं चलना चाहिए इससे कमरे में नमी पैदा होती है जो उमस की तरह होती है पर शायद आपको नहीं पता है इससे कई परेशानियां हो सकती हैं आपको जैसे की एलर्जी बदन में खुजली घमोरियां इत्यादि समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. Rid Of Humidity
घर के खिड़की दरवाजे खुले रखें : keep the doors and windows of the house open
यदि आप रूम के अंदर कूलर लगाते हैं तो आपको पंखा भी अवश्य लगवाना चाहिए वहीं खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें ऐसा करने से कमरे से नमी और उमस बहुत ही सरलता पूर्वक रूम से बाहर निकाल जाएगा वही आप देखेंगे आपको किसी प्रकार की सीलन और चिपचिपापन एहसास नहीं होगा और आप चैन से सो सकेंगे। Rid Of Humidity
घर पर एग्जॉस्ट फैन जरूर लगाए : Make sure to install an exhaust fan at home
यदि आप अपने घर के अंदर कलर रखते हैं और उसे चलते हैं तो एग्जास्ट सन का इस्तेमाल जरूर करें यह रूम के अंदर लगे कूलर पंखे घर के गम हवा पानी की नमी उमस चिपचिपा पन सभी को बाहर निकल सकत फेकता है को हमेशा हल्की गति से तेज गति की ओर ले जाएं है ऐसा करने से यह कमरे में उपस्थित उमस को समाप्त करने में सहायता करता है क्योंकि जिस वक्त हवा ज्यादा होता है तो उमस समाप्त होने लगता है।Rid Of Humidity