Sensitive Skin : हर व्यक्ति ( Person) को सेंसिटिव स्किन की सही देखभाल (Care) करना बहुत जरूरी है। खासकर (Especially) यदि आप सही उत्पाद (product) या घरेलू उपचार नहीं चुनते हैं तो यह संवेदनशील (Sensitive) त्वचा को बहुत हानी (Harm) पहुंचा सकता है।इससे आपके फेस पर, जलन, लालिमा, चकत्ते, खुजली और दाग – धब्बे जैसी कई त्वचा संबंधी (relative) कई समस्याएं (Issues) जन्म ले सकती है। इस लेख (Article) में हम आपको ऐसी चीजों (things) के बारे में बताने जा रहे है, जिससे (By which) संवेदनशील त्वचा (skin) को बचना चाहिए।वही यदि आप भी इन बातो को फ़ॉलो करते है तो स्किन की समस्या (Problem ) से बच सकते है।
यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो भूल कर भी एलोवेरा जेल का चेहरे पर डायरेक्ट अप्लाई नहीं करना चाहिए। वैसे हर किसी को एलोवेरा जेल को किसी चीज का साथ मिक्स करके ही उपयोग करना चाहिए वरना आपको इससे सबसे ज्यादा खुजली की दिक्कत हो सकती है और यदी आपके पास कुछ भी न हो तो आप इसे पानी में मिक्स करके लगा सकते है और हम सेंसिटिव स्किन वालो को यही सलाह देंगे की वह ऐसी चीजों से बचे वर्ना क्योंकि इससे आपकी स्किन पर रैशेज हो सकते हैं। Sensitive Skin
नींबू : Lemon
क्या आपको पता है की नींबू में साइट्रिक एसिड की अधिक मात्रा होती है,जिसका प्रयोग सीधा फेस पर करते है तो कई नुकसान हो सकता है, इसलिए हमा कहना है की इसे सीधे त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए। नींबू में मौजूद एसिड त्वचा की ऊपरी परत को छीलनेलगती है जिसकी वजह से चमड़ी धीरे -धीरे पतली होने लगती है, साथ में लालामी और टैन करने का कारण बनता है। और अदि आप इसका प्रयोग करना भी चाहती है तो आपको किसी अन्य सामग्री के साथ कम मात्रा सिर्फ 4 से 8 बूंदें मिलानी होंगी। इससे आपकी त्वचा को नींबू में मौजूद पोषक तत्व भी मिलेंगे और इससे होने वाले दुष्प्रभाव भी दूर होंगे। इस तरह से आप अपनी त्वचा को बचा सकती है. Sensitive Skin
टूथपेस्ट : Toothpaste
आज कल कई लोग चेहरे को लेकर बहुत सीरियस होते है और ऐसे में फेस पर टूथपेस्ट को इसलिए लगाते हैं क्योंकि इससे त्वचा को ठंडक मिलती है।यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है और चेहरे पर मुंहासे के समस्या हैं तो आपको टूथपेस्ट का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इसमें मौजूद तत्व त्वचा को साफ करने या बैक्टीरिया को खत्म करने में सक्षम नहीं हैं। कुछ टूथपेस्ट में अल्कोहल भी होता है। यह त्वचा को शुष्क कर देता है। इसलिए किसी भी कीमत पर अपने मुंह पर टूथपेस्ट न लगाएं।इसमें मौजूद अल्कोहल आपकी स्किन को बे जान कर सकता है। Sensitive Skin
ऐल्कोहॉल बेस्ड प्रोडक्ट्स : Alcohol based products
सभी महिलाए फेस को चमकाने दमकाने पार्लर अवश्य ही जाती है तो आपने वाइन और बीयर फेशियल के बारे में बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो आपको किसी भी कीमत पर अपनी त्वचा पर अल्कोहल का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा रूखी हो जाएगी और दाग-धब्बे और झुर्रियां पड़ने लगेंगी। जिसकी वजह से आपकी स्किन बूढ़ी दिखने लगती है,Sensitive Skin
कॉफी : Coffee
दरअसल, कॉफी में एंटी-एजिंग गुण से भरपूर होते हैं। लेकिन इसे सीधे त्वचा पर लगाने से रैशेज हो सकते हैं, खासकर अगर त्वचा संवेदनशील, सूखी या मुंहासे वाली हो, तो कॉफी फायदे से ज्यादा नुकसान कर सकती है। आप कॉफी के साथ कुछ अन्य सामग्री मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। जैसे की दूध और शहद इससे आपके चेहरे पर चमक आएगी और रंगत निखरेगी। बे दाग स्किन होगी। Sensitive Skin
शक्कर का स्क्रब : Sugar Scrub
चीनी कठोर होती है और त्वचा के छिद्रों को हानी पहुंचा सकती है। यदि त्वचा संवेदनशील है, तो चीनी स्क्रब का उपयोग करने से छिद्रों का आकार बढ़ जाएगा जिसके कारण अनचाहे बाल उगने लगते है वही इसके बाद आप किसी भी चीज का प्रयोग करते है तो वह तुरंत छिद्रों दौरा अंदर प्रवेश होने लगता है और त्वचा लालपड़ने लगती है पर अगर आप शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करना ही चाहते है तो सबसे पहले इसका पाउडर बना लें और फिर चेहरे को साफ कर लें। Sensitive Skin