CUET Results 2022 : राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड बहुत जल्द अभ्यर्थियों का इंतजार अंतिम करने जा रहा है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परिणाम को लेकर एक बड़ा खबर आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार undergraduate UG परीक्षा का परिणाम 10 september को जारी किया जाएगा. इसके साथ ही post graduation PG का रिजल्ट 25 september को जारी किया जाएगा. इससे पहले NTA के एक विशेष अफ़सर ने कहा कि CUET–UG के रिजल्ट सात september को जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थी CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं.
CUET Results 2022 : देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय में CUET के माध्यम से इस वर्ष लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए अप्लाई किया है. जिसमें से 2.39 लाख अभ्यर्थी CUET_UG स्टेज- 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. वहीं दूसरे स्टेज में 1.93 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. परीक्षा 6-स्टेज में आयोजित की जाती है. इसमें से चार स्टेज का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. एक september से CUET PG की परीक्षा प्रारम्भ होने जा रही है.
अपना परिणाम कैसे देखे तथा डाउनलोड करें यह जानने के लिए निम्न चरणों का पालन करे –
सर्वप्रथम आवेदित अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in खोले.
इसके बाद होमपेज पर cuet रिजल्ट 2022 लिंक को खोले.
इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल प्रविष्ट करें, जो रोल नंबर और जन्म तारीख भरने के लिए कहेगा.
इसके पश्चात कंप्यूटर स्क्रीन पर cuet ug 2022 का पेज आ जाएगा.
इसे डाउनलोड करें और आगे के समय के संदर्भ के हेतु एक प्रिंट आउट संभाल कर रखे. CUET Results 2022
Google : आपको भी Google भेज रहा हैं Adult Ads ? जानिए इसके पीछे की सच्चाई, ऐसे करे बंद
क्या आपको भी फ़ोन पर वयस्क विज्ञापन दिखाई देते हैं? ऐसे कई नोटिफिकेशन आपके पास भी आते हैं. गूगल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के कंटेंट की वजह उनका एग्लोरिथम है. यह एल्गोरिथम यूजर के व्यवहार पर काम करता है. यानी Google आपको आपके सर्च पैटर्न और आप जो देखते हैं. उसके आधार पर विज्ञापन दिखाता है. स्मार्टफोन और इंटरनेट की दुनिया इतनी आसान नहीं है जितनी दिखती है. आप क्या कर रहे हैं कहां हैं इसकी जानकारी इंटरनेट के द्वारा पता लगाया जा सकता है. यहां हर पल हमारी निगरानी की जाती है. CUET Results 2022
इस सर्विलांस का मकसद हर बार आपकी जासूसी करना नहीं है, बल्कि यह उससे कम कुछ नहीं है. बहुत से लोग शिकायत करते हैं कि उन्हें अपने फोन पर वयस्क विज्ञापनों या यौन सामग्री की सूचनाएं मिलती हैं. क्या Google या अन्य ऐप्स आपको इस तरह से नोटिफिकेशन भेजते रहते हैं? नहीं, कदापि नहीं. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, गूगल और अन्य ऐप्स आपको यूजर के व्यवहार के हिसाब से विज्ञापन दिखाते हैं. यानी आपके व्यवहार में वे इस तरह के कंटेंट के प्रति रूझान दिखाएंगे. CUET Results 2022
वयस्क एड्स क्यों दिखाई देते हैं?
Google या Facebook जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप जो विज्ञापन देखते हैं, वे एक एल्गोरिथम का अनुसरण करते हैं. ये एल्गोरिदम उपयोगकर्ता की प्राथमिकताओं, मीडिया की खपत और पसंद और टिप्पणियों पर निर्भर करते हैं. अगर हम किसी को फॉलो कर देते हैं तो उसकी वीडियो ज्यादा पोस्ट होती है और जैसी भी हो वह उसका नोटिफिकेशन आता है वह दिखाई देता है. CUET Results 2022
इंस्टाग्राम रील्स से लेकर YouTube तक इस तरह काम करता है
यह एल्गोरिथम न केवल आपके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों के लिए, बल्कि सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाली सामग्री के लिए भी काम करता है. कुछ लोगों की शिकायत होती है कि वे एक ही तरह की रील या सोशल मीडिया पोस्ट देखते हैं. CUET Results 2022
इसका कारण स्पष्ट है. उनका खोज व्यवहार या सामग्री की खपत. आप जो कुछ भी देखेंगे, निश्चित रूप से कुछ ऐसा होगा जो आपको पसंद आएगा. CUET Results 2022
सूचनाओं के बारे में क्या?
आपके पास नोटिफिकेशन आने का मामला थोड़ा अलग है. कुछ सूचनाएं Google या Chrome से आती हैं. ये सूचनाएं आपके खोज पैटर्न पर आधारित होती हैं, जबकि कुछ सूचनाएं आपको वेबसाइटों से भेजी जाती हैं. CUET Results 2022
इसलिए यदि आपको वयस्क सूचनाएं मिल रही हैं, तो आप ऐसी वेबसाइट पर गए होंगे और उनकी सूचनाओं की सदस्यता ली होगी. ऐसा कई लोगों के साथ होता है. नोटिफिकेशन सेटिंग में जाकर आप इसे आसानी से बंद कर सकते हैं. जिससे यह नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएगा. CUET Results 2022
Also Read — Kaitrina Kaif की पति को छोड़ गुजरने लगी है राते! इन दो-दो मर्दों के गुजार रही राते, ये करने से खुद पति विक्की कौशल भी नही सकते रोक , जाने वजह