Government Job 2022 : 10वीं व 12वीं पास वालों के लिए सेना में निकली है नौकरी , जानें आयु-पात्रता और आवेदन की अंतिम तिथि
Government Job 2022: For 10th and 12th passers, there is a job in the army, know age-eligibility and last date of application

Army HQ Recruitment 2022: नई दिल्ली – पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों के लिए सरकारी सेना में नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर उनके लिए शानदार मौका है, सेना मुख्यालय दक्षिणी कमान ने 10वीं, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी की भर्ती निकाली है स्टेनो ग्रेड 2, लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), एमटीएस समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मगाए गये हैं.उम्मीदवार बिना देरी किये इन पदों के लिए आवेदन करें. Government
इस पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में 28 मई 2022 को प्रकाशित की गई थी. इस नौकरी को पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द करें आवेदन. Government
Also Read – KGF 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर रॉकी भाई का जलवा बरकरार, हर दिन बढ़ रही कमाई,अमिताभ,अजय देवगन व टाइगर श्राफ फुस्स

पदों का नाम ( Name of the Posts) –
स्टेनो ग्रेड 2 – 1
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) – 8 पद
कुक – 1 पद
एमटीएस mts (दफ्तारी) – 1 पद
एमटीएस mts (मैसेंजर) – 14 पद
एमटीएस mts (सफाईवाला) – 5 पद
एमटीएस mts चौकीदार – 2 पद
पदों की संख्या – 32 पद
पात्रता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 10वीं या 12वीं पास इसके सामान उपाधि होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सेना मुख्यालय दक्षिणी कमान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ व देख सकते हैं.
उम्र सीमा – इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए सरकार .के अनुसार आयु में छूट होगी. Government
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा.
Also Read – Ambani, Aishwarya के प्यार में हो गए थे गिरफ्तार! दीवानगी इस कदर की हर हाल में पाना चाहते थे एक्ट्रेस को, इस वजह से नहीं हो पाई शादी
