Government Job 2022 : यहाँ 32 पदों पर निकली है नौकरी, जानें आयु-पात्रता और सैलरी,12 जून से पहले करें आवेदन
Government Job 2022: Job has come out on 32 posts here, know age-eligibility and salary, apply before June 12

नई दिल्ली – पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों के लिए सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने का सुनहरा अवसर हैं, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने Specialist Officers पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है, योग्य अभ्यर्थी भारतीय स्टेट बैंक (SBI Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख व पढ़ सकते हैं.Government
इन पदों पर वैकेंसी के आवेदन की तारीख 25 मई से शुरू होकर अंतिम तारीख 12 जून 2022 तक चलेगी. इस भर्ती में नौकरी पाने के लिए लिए जल्द से जल्द करें आवेदन कहीं निकल ऐसा खाश अवसर आपके हाँथ से जिसकी अंतिम तिथि बहुत नजदीक आ गई है. Government
पदों का नाम (Name of the Posts) –
एजीएम (आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ, आईटी-आउटबाउंड इंजीनियर, आईटी-इनबाउंड इंजीनियर, आईटी-टेक संचालन)
उप प्रबंधक (नेटवर्क इंजीनियर, साइट इंजीनियर कमांड सेंटर, सांख्यिकीविद्) Government
Also रीड Video – Disha Patani का नएयरपोर्ट पर दिखा अंडरबूब ,फोटोज देख फैंस बोले-पटानी पटाखा नहीं बम हैं

पदों की संख्या – 32 पद
पात्रता – इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास Graduation/ B.E/ B.Tech/ या इसके सामान उपाधि होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को पढ़ व देख सकते हैं. Government
उम्र सीमा – अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
भर्ती प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के मुताबिक इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा.
सैलरी – इस Govt Job में सैलेरी इतनी होगी –
AGM : रुपया 89,890/-2500/2-94890-2730/2-100350
Manager : रुपया 63,840-1990/5-73790-2220/2-78230
Deputy Manager : रुपया 48,170-1740/1-49910-1990/10-69810
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें. Government
आवेदन शुल्क (Application Fees)
Gen/OBC/EWS : रुपया 750/-
SC/ST/PWD : रुपया 0/-
Also Read – Ambani, Aishwarya के प्यार में हो गए थे गिरफ्तार! दीवानगी इस कदर की हर हाल में पाना चाहते थे एक्ट्रेस को, इस वजह से नहीं हो पाई शादी
