जाॅब
Sarkari Naukari : बेरोजगारों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में निकली असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों पर नौकरी, जाने डीटेल
Sarkari Naukari : Jobs in many posts including Assistant Director in the Ministry of Civil Aviation for the unemployed, know the details

Sarkari Naukari : फ़िलहाल में, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने एक वैकेंसी परिपत्र जारी किया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को कई पदों पर नियुक्ति किया जाएगा.
नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट – पढ़े लिखे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने फ़िलहाल ही में वैकेंसी के अधिसूचना प्रस्तुत किए हैं. जिसके अनुसार कई पदों पर अभ्यर्थियों की चयन की जएगी. असिस्टेंट डायरेक्टर, सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी, सीनियर इन्स्पेक्टर और ऑफिस सूपरिन्टेन्डन्ट के पद पर अभ्यर्थियों की चयन होगी. अभ्यर्थियों की भर्ती अलग-अलग पदों के लिए अलग स्थानों पर भर्ती होगी. Sarkari
Also Read – Abhishek की वजह से Aishwarya Rai की अधूरी ख्वाहिशें ? टूटते तारों को देख मांगी दुआ !

इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 8 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना को नीचे देख व पढ़ सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 8 अगस्त 2022 से पहले करें आवेदन. Sarkari
पदों की संख्या
- असिस्टेंट डायरेक्टर (assistant director) – 1
- सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी (senior private secretary) – 4
- सीनियर इन्स्पेक्टर (senior inspector) – 11
- ऑफिस सूपरिन्टेन्डन्ट (office superintendent) -1
वेतनमान (sailary) –
- असिस्टेंट डायरेक्टर(assistant director) – लेवल 10 के हिसाब से 56100 रुपये लेकर 177500 रुपये
- सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी (senior private secretary) – लेवल 8 के हिसाब से 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये
- सीनियर इन्स्पेक्टर (senior inspector) – लेवल 7 के हिसाब से 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये
- ऑफिस सूपरिन्टेन्डन्ट (office superintendent) – लेवल 8 के हिसाब से 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये
- ऑफिशियल अधिसूचना
- लिंक: www.civilaviation.gov.in
Also Read : Pregnancy के चलते Deepika Padukone की सेट पर बिगड़ी तबीयत ? ले जाना पड़ा अस्पताल
