Singrauli News : सिंगरौली सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित औद्योगिक क्षेत्र बलियारी में बारूद कंपनियों की बड़ा गैर जिम्मेदाराना रवैया और भरेंशाही सामने आयी है.यह लापरवाही किसी और ने नहीं जिला प्रशासन ने पकड़ी है. जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित नवभारत फ्यूज कंपनी की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैया एक बार फिर से 15 साल बाद खुलकर सामने आ ही गया. वह भी तब जब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट कांड के बाद आज कलेक्टर्स कमिश्नर कांफ्रेस में बारूद बिस्फोटक लाइसेंस को जाँच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.
जानकारी के मुताबिक जिले के कलेक्टर द्वारा आज बुधवार को एसडीएम व एसडीओपी सिंगरौली को बारूद विस्फोटको का लाइसेंस के अनुपालन की खामिया देखने का निर्देश दिया गया. जहा उन्हें जिला मुख्यालय बैढ़न के औद्योगिक क्षेत्र बलियारी में बारूद कंपनी नवभारत फ्यूज प्रा लिमिटेड के कैम्पस में खुले में पड़ा हुआ 120 मिट्रिक टन अमोनियम नाइट्रेट पाया गया. जिसकी जानकारी निरिक्षण के बाद कलेक्टर को भेजी गई. कलेक्टर ने एसडीएम व एसडीओपी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए नवभारत फ्यूज कंपनी के बारूद विस्फोटक लाइसेंस क्रमांक 1207/आरडीएम /बिस्फोटक/2023, सिंगरौली दिनांक 27 दिसम्बर 2023 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही गृह विभाग के प्रमुख सचिव औरबिस्फोटक नियंत्रक पेट्रोलियम और बारूद मुंबई को कम्पनी का लाइसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है. Singrauli News
5 जुलाई 2009 को कंपनी में हुआ था भीषण विस्फोट
24मई 2008 को सीधी जिले से से पृथक नवगठित सिंगरौली जिला अपनी सालगिरह मना ही रहा था कि जिला मुख्यालय बैढ़न से महज 3 किमी दुर स्थित अद्योगिक क्षेत्र बलियारी में 5जुलाई 2009 को शाम 5 बजे के आसपास अचानक भीषण धमाका हुआ. घरों की दीवारे थर्रा उठी लोग बदहवास हक्का बक्का आखिर कही बादल फटा या भूकंप आ गया. आखिरकार कुछ देर में साफ हो गया, औद्योगिक क्षेत्र बलियारी की ओर से धुएँ का गगनचुम्बी गुबार देखते ही सबकुछ साफ हो गया लल बिस्फोट की आवाज़ लगभग 20-25 किलोमीटर तक सुनाई दी थी. जिसने जैसे सुना धुएँ की ओर धुंधली रात में अपनों को खोजता रहा. खौफनाक मंजर देखते ही लोग सहम गए l जिसमे 22लोगो की जाने चली गई l सैकड़ो लोग घायल हुए. Singrauli News
प्रदेश के तत्कालीन लोकप्रिय मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जयंत में आयोजित श्रमिकों की शोक सभा में औद्योगिक क्षेत्र बलियारी की बारूद फैक्ट्रीयों को डगा बरगवा शिफ्ट कराने कहा था, 15 साल हो गए . लेकिन रोज सुबह शाम बारूद भरी गाड़िया शहर के बिचोबीच बिस्फोटक लेकर धमाचौकड़ी करती आ रही है. परिणाम ढाक के तीन पात l हर साल 5 जुलाई को गनियारी व्यावसायिक प्लाजा के पास मृतक श्रमिकों की स्मृति में श्रद्धांजलि दी जाती है. Singrauli News