Budget 2024 : सिंगरौली 24 जुलाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया। आम बजट को भाजपा ने ऐतिहासिक बताते हुए इसे अब तक का सबसे बेहतर बजट बताया हैं। वहीं भाजपा को छोड़ कांग्रेस, आप, सपा और बसपा ने इसे राजनीतिक बजट करार दिया। बजट में न तो रोजगार की कोई बात हुई न ही मंहगाई कम करने के कोई घोषणा। काफी दिनों से लोग इस बजट पर आस लगाए बैठे थे। उन्हें निराशा हाथ लगी है।
बता दें कि आम बजट को भाजपा ने अब तक का सबसे अच्छा बजट बताया है। साथ ही इस बजट में शिक्षा, किसान और रोजगार को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इंफ्र स्टेक्चर के लिए पूरा पैसा दिया गया है। सरकार ने सभी लोगों का ध्यान रखा है। इस बजट से सभी लोगों को लाभ होगा। रोजगार के अवसर भी युवाओं को मिलेंगे। जबकि मोदी सरकार के बजट पर विपक्ष हमलावर है। विपक्ष का आरोप है कि इस बजट में केंद्र सरकार ने गरीबों का ध्यान नहीं रखा, वहीं कर्मचारी वर्ग और महिलाओं के हाथ भी सिर्फ निराशा ही लगी है। Budget 2024
देश के कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई। देश का कर्मचारी वर्ग कहता है कि बुढ़ापे में हमारा सहारा कौन बनेगा। वही आम लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार ने टैक्स तो कम किया नहीं उलटा शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए पैसा लगाने वाले लोगों पर टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी और कम समय के लिए पैसा लगाने वालों पर 15 फीसदी से 20 फीसदी कर दिया है। यानि छोटे व्यापारियों पर भी टैक्स का बोझ लाद दिया। Budget 2024
बजट से भारत की बढेगी ऊर्जा: रामनिवास
आम बजट भारत के विकास में एक नया इतिहास लिखा है। बजट में पीएम सूर्य घर योजना से 1 करोड़ लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस योजना में 1.28 करोड़ पंजीयन होगा। एनटीपीसी और भेल 600 मेगा वॉट थर्मल पॉवर प्लांट स्थापित होने से रोजगार के अवसर खुलेंगे। नई टेक्नोलॉजी से स्थापित होने से भारत स्माल न्यूक्लियर रिएक्टर डेवपलप करने के लिए निजी कंपनियों के साथ परमाणु ऊर्जा के लिए ऐलान किया है। वही छोटे एवं मध्यम उद्योग को काम करने के लिए नए अवसर खुलेंगे। Budget 2024
आर्थिक विकास को गति देने वाला बजट:सीमा
देश की नरेंद्र मोदी की सरकार ने आर्थिक विकास को गति देने एवं सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक समग्र बजट प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया है। पीएम आवास योजना को गति देने के लिए आगामी वर्षों में तीन करोड़ नए प्रधानमंत्री आवास बनाने का निर्णय लिया गया है। महिला सशक्तिकरण को मध्यनजर रखते हुए बजट में महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस के लिए 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट आवंटित किया गया। Budget 2024
यह बजट किसान और युवाओं को छलने का किया काम: ज्ञानू
युवा एनडीए की सरकार में नौकरी की इच्छा ना करें तो ही अच्छा है। यह हम नही कह रहे हैं। पिछले एक दशक का रिकॉर्ड उठाकर आप देख लिजिए। जिस तरीके से इस सरकार में बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ी है, वह किसी से छुपा नहीं है। आज एक फिर 4 करोड़ नौकरी का सगूफा फिर युवाओं को दिया गया है। ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से 2 करोड़ का दिया गया था। आज जिस तरीके से देश में महंगाई का तांडव कर रही है उस पर सरकार को ध्यान नही है। ध्यान है तो सिर्फ पूंजीपतियों को कैसे लाभ पहुंचा जा सकता है। इस बजट में न तो किसानों की पूरी फसल खरीदने के लिए एमएसपी प्रावधान है और न ही किसानों को सस्ती दर पर बिजली और सस्ते खाद बीज देने की बात है। Budget 2024
नए बजट से शहर का होगा विकास: दिलीप
शहर के विकास को ध्यान में रख कर आर्थिक योजना के माध्यम से शहर के बाहरी क्षेत्र का सुनुयोजित विकास 100 बड़े शहर के जालपुर्ति सेवेज ट्रीटमेंट ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की परियोजना ला कर समुचित विकास करना एवं 100 छोटे चयनीत शहर में साप्ताहिक हार्ड बाजार अथवा स्ट्रीट फूड हब का निर्माण कर छोटे शहरों का विकास की पहल एवं औद्योगि कर्मियों के लिए पीपीपी मोड़ में किराये का मकान का निर्माण तथा पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के विषय में सोचना अत्यंत सराहनीय है। Budget 2024
निराशा पूर्ण रहा बजट
आज का बजट पूर्णतया निराशाजनक है। गरीब मध्यमवर्गीय परिवार का कोई हित सरकार ध्यान में नहीं रखा है। सिर्फ अपने सहयोगी दलों को खुश करने के लिए बजट पेश किया गया। सरकार को किसानों के कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाना चाहिए था। लेकिन वित्त मंत्री ने उम्मीद पर पानी फेर दिया। किसानों के आय दुगनी की बात करने वाले किसान के सम्मान निधि को ही दुगनी कर देते हैं। कांग्रेस के राज में पहले देश में नारा लगाया जाता था जय जवान जय किसान, लेकिन आज नारा लयाया जाता है जय अडानी जय अंबानी। Budget 2024
सीपी शुक्ला
प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस
गांव और किसान का बजट
भारत की वित्त मंत्री जी को कोटि कोटि धन्वाद। उन्होंने सर्व स्पर्शी एवं सर्प समावेसी बजट प्रस्तुत किया। यह बजट गांव, गरीब और किसान को संमृद्धि के राह पर ले जाने वाला बजट है। कृषि उत्पादकता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक विकास, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय पर बजट को केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक नई पहचान स्थापित करेगा। यह बजट मध्य प्रदेश को भी अपने विकास के साथ तालमेल बिठाने का अवसर देगा।Budget 2024
राजेन्द्र मेश्राम
विधायक देवसर