bull fight video सिंगरौली : नगर पालिक निगम में बीच सड़क पर आपस में भिड़े सांडों की लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में इस लड़ाई को देख रहे लोग इसे मेयर और आयुक्त की लड़ाई बताते हुए मजे लेते दिख रहे हैं. दरअसल 67 लाख रुपए काम के घोटाले की जांच रिपोर्ट पर आयुक्त ने ईई, एसडीओ का प्रभार छीना और उपयंत्री को निलंबित कर दिया, 23 दिन बाद मां लक्ष्मी की कृपा से सब को बहाल कर दिया, जहां मेयर इन काउंसिल ने घोटाले बाज अधिकारियों के निलंबन को सही ठहराया।
गौरतलब हैं कि नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा ने महीने भर के भीतर घोटालेबाज अधिकारी कर्मचारियों के लिए तीन बार फैसला बदलें, दो बार ऑफीशियली और एक बार अन आफिशियली। जिसे लेकर जिले भर से लेकर भोपाल तक के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यही कारण है कि लोग इस समय हर चीज को नगर निगम के घोटाले और महापौर, आयुक्त से जोड़ कर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. फिर चाहे वह सांडों की लड़ाई ही क्यों ना हो। bull fight video
भ्रष्टाचार रोकने के लिए महापौर रानी अग्रवाल भले लगी हुई है लेकिन यह घोटाले और अधिकारी कर्मचारियों का निलंबन और बहाली बता रहे हैं कि उन्हें घोटाले रोकने में कोई खास सफलता नहीं मिल रही। हालांकि अधिकारियों की बहाली पर महापौर रानी अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 12-09-24 की मेयर इन काउंसिल की बैठक में नगर पालिका निगम सिंगरौली में वार्ड 32 शिवाजी कम्पलेक्स में पाइप लाइन संबंधी कार्य में अनियमितता करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के बारे में निर्णय लिया गया। bull fight video
यह हो रहे गॉसिप
दरअसल, सत्या होटल के पास मंगलवार की सुबह लोग टहलने के लिए निकले थे इक्का-दुक्का गाड़ियां आ जा रही थी। इसी बीच अचानक से दो सांड आपस में बीच सड़क पर भिड़ गए. इस लड़ाई के कारण वहां कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गई. वाहन चालक के पहिए थम गए उन्हें डर था कि कहीं सांड लड़ते हुए उनकी गाड़ियों से ना टकरा जाए, हालांकि कुछ वाहन चालक तेज स्पीड से वाहनों को निकाल भागने में ही भलाई समझी, वहीं इन दो सांडों की लड़ाई (Bulls fighting) देखने के लिए लोग इसका वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया.वही चुटकी लेते यह भी कहते सुनाई दिए की यह लड़ाई नगर पालिक निगम की महापौर और कमिश्नर की है जो सड़क पर आ गई। Bull fight video