CM : अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के कठ्ठीवाड़ा ब्लॉक के साजनपुर गांव के माध्यमिक शाला हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बच्चें कच्चा मार्ग होने के कारण बारिश में कीचड़ में से निकलकर जाते हैं। ऐसे में बच्चे सिर पर बैग और हाथों में जूते-चप्पल रखकर जाने को मजबूर होते हैं। ऐसे में कई बार वे कीचड़ में गिरने से चोटिल होने के साथ ही उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं। गांव वालों का कहना है कि गांव में आजादी के 70 साल बाद भी रोड नहीं बन सका। इस कारण बारिश के मौसम में हर साल यहां कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है और रोड से निकलना मुश्किल होता है।
बता दें कि कई गांव में माध्यमिक स्कूल होने के कारण माध्यमिक कक्षाओं की पढ़ाई के लिए बच्चे दो किमी दूर ग्राम साजनपुर स्कूल जाते हैं।यहां गांव के मासूम बच्चे रास्ते में भरे गंदे पानी और बदबूदार कीचड़ से गुजरकर चोटिल होते हुए स्कूल पहुंचते हैं. गांव के इस बदहाल रास्ते को लेकर मासूम बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. छात्रों ने बताया की प्रतिदिन कीचड़ भरे रास्ते से निकलकर स्कूल जाना उनकी मजबूरी बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव आने पर स्थानीय नेता सड़क बनाने का वादा तो करते हैं लेकिन चुनाव हो जाने के बाद वह वापस नहीं लौटते हैं। CM
परिजनों को रहतीं हैं चिंता
वहीं कीचड़ भरे रास्ता से बच्चें जूता और चप्पल हाथ में लेकर स्कूल जाते है। ऐसें में जब तक बच्चे वापस घर नहीं आते परिजनों को भी चिंता लगी रहती है। वहीं गांव में कोई बीमार हो जाए, तो उपचार के लिए अस्पताल तक ले जाना काफी मुश्किल होता है।ग्रामीणों का कहना है कि वे सड़क निर्माण की मांग वे जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार कर चुके हैं, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई, जिससे बारिश में हर साल ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है। CM