Drone attack सिंगरौली 10 नवम्बर : ऊर्जाधानी में न केवल अपराधिक घटनाएं बढ़ी है बल्कि अपराध के तरीके भी हाईटेक होते जा रहे हैं। आपने मणिपुर में उग्रवादियों ने ड्रोन से हमला करने की घटनाएं तो सुनी होगी लेकिन अब सिंगरौली में ड्रोन से हमला की शिकायत से स्थानीय लोगों सहित पुलिस की चिंता बढ़ गई है। दरअसल शहर के शर्मा कालोनी में रह रहे एक गुप्ता परिवार पर अज्ञात लोगों द्वारा ड्रोन से छर्रे से हमला कर पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया है तो वही इस घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रही। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
गौरतलब है कि बैढ़न शहर के शर्मा कॉलोनी निवासी गुप्ता परिवार के घर पर 4 नवंबर को ड्रोन के जरिए हमला किया गया था। इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस दी गई थी । शिकायत के बाद दो दिनों तक सब कुछ शांत रहा । फिर इसके बाद शनिवार की रात कारोबारी के घर के आंगन में ड्रोन आया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर वापस लौट गया। इस घटना के बाद कारोबारी का परिवार दहशत में आ गया है। ड्रोन से हमला की शिकायत कारोबारी ने दूसरी बार कोतवाली पुलिस को दी। सबाल यह है कि आखिर कौन गुप्ता परिवार के घर में ड्रोन हमले की साजिश रच रहा हैं, इसके पीछे उसका क्या मकसद हो सकता है, वह परिवार को कितना नुक्सान पहुंचाना चाहता है। गुप्ता परिवार से जुड़े लोग भी इस घटना को अंजाम दिलवा रहे हैं इस तरह के कई सवाल सामने खड़े हो रहे हैं। Drone attack
पुलिस मौके पर पहुंचकर हकीकत जानने के प्रयास में जुटी रही। वही आज रविवार की शाम भी कारोबारी के घर में डेरा डाली रही। जहां उसे आकाश में टिमटिमाता हुआ तारा नुमा यंत्र दिखाई तो दे रहा है। मगर पुलिस उसका पता नहीं लगा पा रही है कि यह कौन सा यंत्र है और कहां से ऑपरेट हो रहा है। लेकिन शिकायतकर्ता ने जिस तरह से कोतवाली पुलिस के यहां शिकायत किया है। संभवत: प्रदेश में इस तरह की हैरान करने वाली पहली घटना है। पुलिस हर बिन्दुओं पर तथ्य को जुटाने में लगी हुई है। Drone attack
गोलियों के छर्रें से पुलिस लगा रहीं सुराग
जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले में ड्रोन से चलाई जा रही गोली गुप्ता परिवार के किसी सदस्य को नहीं लगी नहीं तो बढ़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं पीड़ित परिवार ने ड्रोन से चलाई गई गोलियों के छर्रो को पुलिस को सौंपा है। बताया जा रहा है कि 6 नवंबर को घर के आंगन में कांच की खिड़की को ड्रोन काट रहा था। इसकी भनक परिवार के सदस्यों को लगी तो गुलेल से ड्रोन को मारा। इसके बाद ड्रोन से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। ड्रोन के हमलें की शिकायत पर पुलिस भी हैरत में है कि आखिर यह सब कैसे हो रहा है। रविवार की शाम कोतवाली पुलिस कारोबारी के घर पहुंचकर ड्रोन को देखने के प्रयास में जुटी है। Drone attack
इनका कहना
इस मामले में अभी तथ्यात्मक कुछ कहना मुश्किल लग रहा है। लगातार पुलिस जांच में जुटी है। मगर ऐसी कोई गतिविधि का अनुमान उससे नहीं लगाया जा सकता है। 4-5 दिनों तक उसे सत्यापन करने के बाद फिर आगे कार्रवाई की जाएगी।
निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली