सिंगरौली 12 सितम्बर। उड़ीसा प्रांत से अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ लोड कर सोलार इण्डस्ट्रीज बलियरी दो ट्रक आ रहे थे कि एक ट्रक के टायर में माजन मोड़ यातायात थाना के पास आग लग गई और धुआं निकलते देख सुबह 8 बजे तैनात यातायात आरक्षक ने ट्रक को खरा कराकर पूछतांछ कर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। आरक्षक ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल भी पहुंच गया। इस दौरान मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों को 14 साल पूर्व बलियरी विस्फोट कांड एक पल में ताजा हो गई। लोग एक पल के लिए ही सही लेकिन डर जरूर गए।
दरअसल जानकारी के मुताबिक आज दिन गुरूवार की सुबह करीब 8 बजे पुलिस के अनुसार ट्रक क्रमांक ओडी 05 एजी 2433 उड़ीसा से अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ लोड कर सोलार इण्डस्ट्रीज बलियरी जा रहा था। उक्त ट्रक जैसे ही मॉजन मोड़ पर तकरीबन 8 बजे पहुंचे उस ट्रक के पीछे वाले टायर में अचानक आग लग जाने से धुऑ निकलने लगा। धुऑ निकलते देख यातायात थाने से मॉजन मोड पर ड्यूटी में उपस्थित आरक्षक रामनरेश गुर्जर ने तत्परता पूर्वक ट्रक को खड़ा कराकर चालक से पूछने पर चालक भोला प्रसाद ने ट्रक में अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ लोड होना बताया।
आरक्षक ने आग लगने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की सुरक्षा किए बगैर आग पर काबू पाने के लिए आसपास उपस्थित लोगों की सहायता से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया गया और इसी दरमियान फायर ब्रिगेड द्वारा दमखम के साथ मौके पर पहुंच वाहन के टायर में लगी आग पर काबू कर लिया।
ट्रक पर आग से काबू पाने के बाद उसे एनसीएल बाउंड्री में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। वहीं खस्ताहाल ट्रक पर समस्त दस्तावेज की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शनों ने कहा कि 14 साल पहले हुए बलियरी विस्फोट से 30 श्रमिकों की मौत की घटना एक पल में ताजा हो गई थी। लेकिन हैरानी इस बात की है कि घटना के बाद सरकार ने आबादी से बाहर फैक्ट्री को लगाने की बात कही थी। लेकिन सब भूल गए अब यदि बलियरी फैक्ट्री में कोई हादसा हो गया तो काफी जनहानि होगी।
इधर उक्त ट्रक के टायर में लगी आग पर काबू पाने में निरीक्षक विद्यावारिधि थाना प्रभारी, सउनि सुरेश शुक्ला, प्रआर विनय सिंह, उमेश बागरी, आर रामनरेश गुर्जर, संजीव कुमार एवं नगर निगम के फायर ब्रिगेट के अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
एसपी के निगरानी से बड़ा हादसा टला
अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ से लदे ट्रक के टायर में आग लगने के बाद धुआं को उड़ते देख माजन मोड़ पर अफरा-तफरी एवं हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि आरक्षक की तत्परता एवं एसपी निवेदिता गुप्ता की सतत् निगरानी से बड़ा हादसा टल गया। यहां बताते चले की एसपी निरंतर सीसीटीव्ही पर निगाहें रखती है और वें खुद मॉनिटरिंग कर जहां भी कुछ गड़बड़झाला लगता है। तत्काल संबंधित थाने की पुलिस को निर्देश जारी कर करती है। यहां भी एसपी की निगरानी काम आ गई। इधर एसपी ने यातायात के आरक्षक रामनरेश गुर्जर को रिवॉर्ड देकर सम्मानित किया है।
बलियरी कांड जैसे हो सकता था हादसा
अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ से लदे एक नही दो ट्रक आ रहा था और दोनों का फासला चन्द कदम दूर था। वही वेलफेयर पुलिस फिलिंग स्टेशन भी है और ट्रक के टायर में आग इसी के आसपास लगी थी। यदि दुर्भाग्यवस हादसा होता तो बलियरी विस्फोटक कांड 5 जुलाई 2009 को हुआ था। जहां बलियरी क्षेत्र में हुए विस्फोट में 22 श्रमवीरों ने जान गवां दी थी। इधर चर्चा है कि माजन मोड़ चौराहे पर तैनात आरक्षक की संवेदनसीलता काम आई।
खटारा ट्रक को देख हर कोई हैरान
उड़ीसा प्रांत से अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ को परिवहन करने आ रहे ट्रक के स्थिति को देखकर हर कोई हैरान हो गया। ट्रक के वॉडी में जंग, टूटीफूटी वॉडी, जजर्र हालत एवं खटारा हालत में दिखा है। इतने जोखिम भरे विस्फोटक पदार्थ को ट्रक के सहारे भेजने एवं सोलार कंपनी के द्वारा परिवहन कराए जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवाल खड़े होने लगे। वही एसपी निवेदिता गुप्ता ने उक्त मामले को काफी गंभीरता से ली हैं।