Illegal mining : सीधी : पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में क्षेत्र में अवैध रेत खनन का धंधा जोरों पर है। गोपद नदी सहित सहायक नदियों की बीच धारा में पोकलेन मशीन लगाकर रेत माफिया दिन रात नदियों का सीना छलनी कर रहा है। बावजूद इसके पुलिस और जिला प्रशासन चुप्पी साध रखी है। पुलिस द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ पिछले एक साल से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। मझौली,कुसमी, चुरहट, रामपुर,बहरी थाना पुलिस द्वारा भी खनन माफियाओं को बढावा देकर अपनी तिजोरियां भरी जा रही हैं। जबकि इससे प्रदेश सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है।
गोपद नदी सहित सहायक नदियों का सीना छलनी कर वहां से भारी मात्रा में खनन माफिया द्वारा विक्रय हेतु खुलेआम पोकलेन मशीन लगाकर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इसे भारी मुनाफे पर बेचकर सरकार को भारी राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है। पुलिस व खनिज विभाग का दावा है कि खनन को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया हुआ है, इसके बावजूद भी रेत एवं मिट्टी खनन का अवैध कारोबार खाकी एवं खादी के संरक्षण में फल फूल रहा है। पुलिस-प्रशासन की ढुलमुल नीति के चलते बड़े पैमाने पर रेत का खेल अपनी चरमसीमा पर है। इसमें सफेद पोश के साथ-साथ पुलिस एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी कथित रूप से इस खेल में शामिल हैं। Illegal mining
क्षमता से अधिक लोड हो रहा रेत
खनन माफिया द्वारा ट्रैक्टर ट्रालों, डम्पर आदि में रेत इस कदर भरा जाता है कि रेत का लोड वाहन नही सहन कर पाते हैं, इससे कई बार घटनाएं भी घटित हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस इन माफियाओं को बढ़ावा रहे रही है। उधर, कुसमी और मझौली पुलिस थाना की चांदी कटी हुई है और वह भी वहां से गुजरने वाले सैकड़ों वाहनों से भारी अवैध उगाही करने में लगे हैं। Illegal mining
हर महीने 2 करोड़ की रेत हो रही चोरी !
सूत्रों का दावा है कि जिले में गोपद नदी के पोड़ी, निधपुरी, गोतरा नदी से हर दिन 300 डंपर से ज्यादा रेत हर रोज निकाला जा रहा है। सभी डंपर को ओवरलोड किया जाता है और फिर उस से रीवा सतना मैहर सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में महंगे दामों में बेचा जा रहा है। इस हिसाब से करीब 2 करोड रुपए की रेट की चोरी हो रही है। Illegal mining
खाकी और खादी हो रहे मालामाल
बताया जाता है कि रेत के इस खेल में माफियाओं के साथ खाकी और खादी का फेविकोल का गठजोड़ है जो लंबे समय से चला रहा है। यही वजह है कि रेत के इस खेल को रोकने का साहस कोई नहीं जुटा पाता। यदि किसी ने हिमाकत की भी तो उससे डराने धमकाने के साथ गंभीर अपराधों में फंसाने तक की प्लानिंग शुरू हो जाती है। Illegal mining