सिंगरौली : अजब नगर निगम में गजब कारनामें आएं दिन देखने को मिलते हैं। नगर निगम में कभी बिना काम के पैसे निकाल लिए जाते हैं तो कभी करोड़ों रुपए की फाइल खो जाती हैं। लेकिन अब नगर निगम में एक और नया अनोखा कारनामा सामने आया है। जहां इस बार एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई से महज छ: महीने पहले रिटायर होकर प्रकृति के बनाए गए नियमों से खेला कर दिया. इस अनोखी खेला की हर कोई हैरान है।
दरअसल प्रकृति का नियम है कि दो बच्चों के जन्म में कम से कम नौ महीने का तो अंदर होंगा ही लेकिन नगर निगम के स्थापना शाखा में पदस्थ एक कर्मचारी ने प्रकृति के बनाए गए उसूलों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। असल में नगर निगम में दो सगे भाई लम्बे समय से कार्यरत हैं लेकिन बड़े मियां महज कुछ साल ज्यादा लाभ लेने के चक्कर में अपनी सर्विस बुक में छेड़छाड़ कर खुद को मुसीबत में डाल लिया है।
बताते हैं कि बड़े मियां सेवा पुस्तिका के कस्टोडियन भी है और इसी साल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बड़े मियां ने सर्विस बुक में आखिर अपनी कितनी उम्र कर ली है। हालांकि बड़े मियां का यह कारनामा निगम की सारे वरिष्ठ अधिकारी बखूबी जानते हैं लेकिन सभी अंजान बने हुए है। चर्चा है कि बड़े मियां की सर्विस बुक में कारगुजारी करने की जानकारी एक पूर्व कमिश्नर को लग गई थी तो उन्होंने सर्विस बुक की जांच की तो आरोप सही साबित हुए। फिर तो पूर्व कमिश्नर ने उन्हें फुटबॉल बना दिया था लेकिन निगम के वरिष्ठ अधिकारी की पटाक्षेप के बाद साहब का गुस्सा नरम हो पड़ गया।
सेवा पुस्तिका में की गई छेड़छाड़
सूत्रों का दावा है कि सेवा पुस्तिका का कस्टोडियम कर्मचारी थोड़े से लाभ के लिए अपनी सेवा पुस्तिका में जन्म तिथि में छेड़छाड़ की है। ऐसे में यदि सेवा पुस्तिका में जन्मतिथि में छेड़छाड़ की गई है तो निश्चित तौर पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी बदले गए होंगे। जबकि सेवा पुस्तिका में जन्मतिथि बदलना संभव नहीं है। इस गंभीर मामले को अधिकारियों ने भी गंभीरता से नहीं लिया लिहाजा सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।