U-19 World Cup 2023: मध्य प्रदेश की बेटी ने विमेन अंडर-19 मैं साहसिक पारी खेलते हुए देश को विजयश्री दिलाई है. इस मैच में सौम्या तिवारी का अहम रोल माना जा रहा है.
Under-19 World Cup 2023:मध्य प्रदेश की लाडली बेटी सौम्या तिवारी (Soumya Tiwari) ने वीमेन अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए भारत को खिताब दिलाया है। सौम्या ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन (outstanding performance) करते हुए नाबाद पारी खेली है।
सौम्या तिवारी के इस साहसिक पारी को देखने के लिए उसके माता-पिता ने पुष्पों की वर्षा (parents showered flowers) कर अपनी लाडली बेटी का विजय तिलक किया। सौम्या तिवारी के पिता ने कहा है कि हमारे घर के लोग पूरे मैच देखने के लिए टीवी पर टकटकी लगाए रहे। उन्होंने बेटी के इस साहसिक पारी को लेकर काफी प्रसन्न दिखाई दिए और कहा कि हमारी बेटी ने हमारा तो नाम रोशन किया ही है, साथ में इस प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। बेटी के इस प्रदर्शन को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
गौरतलब हो कि इस फाइनल मुकाबले में वीमेन इंग्लैंड टीम (women england team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन में ही ढेर हो गए थे। इसके जवाब में भारतीय वीमेन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल करते हुए सात विकेटों से इस मैच को अपने नाम कर लिया है। इस पारी में सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रनों की नाबाद पारी खेली है। इस पारी में सौम्या तिवारी के 3 चौके भी शामिल है।
भोपाल में सौम्या के घर पर परिवार ने ऐसे मनाया जश्न#soumyatiwari #Under19worldcup #bhopalnews pic.twitter.com/lthV3UjCoq
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 29, 2023
एमपी की सौम्या तिवारी भोपाल के रचना नगर स्थित घर में जश्न का माहौल कायम है। सौम्या के इस साहसिक पारी को देखते हुए पूरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है। वही माता पिता और बहन ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया है। इसके अलावा परिजनों के द्वारा इस जीत के बाद टीवी की आरती उतारी गई। इस फाइनल मुकाबले की जीत की खबर जैसे ही परिजनों और चिर परिचित लोगों को हुई बधाई देने वालों का तांता लग गया। उन्होंने आगे कहा कि बेटी जब खेलने गई थी तभी जीत का वादा किया था और उस वादे को आज निभा कर हमें गौरवान्वित कर दिया है।
मेरी बेटी का सपना था कि वो विश्व कप खेले। उसने मैच में टिक कर अपनी टीम को जीत दिलवाई। उसकी जीत पर हम सब बहुत खुश है। उसका लक्ष्य है कि वो भारतीय टीम में शामिल होकर देश के लिए कुछ करे: अंडर 19 विश्व कप में भारत की जीत पर क्रिकेटर सौम्या तिवारी के पिता, भोपाल pic.twitter.com/GnP8jH8rNc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2023
भारत की टीम विमेन अंडर-19 टीम में शामिल सौम्या तिवारी भोपाल की पहिला महिला खिलाड़ी है। जिसके द्वारा अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। बताया जाता है कि सौम्या के पहले भोपाल के मोहनीश ने वर्ष 2000 अजितेज अर्गल ने 2008 के साथ-साथ राहुल बाथम ने 2016 (Mohnish in the year 2000 Ajitej Argal in 2008 as well as Rahul Batham in 2016) में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। Under-19 World Cup 2023
उस टीम के विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे और उस समय भी भारत ने विश्व कप जीता था। उस दौरान अजितेज जिन्हें मैन ऑफ द फाइनल बने थे। 2016 के मैच में जब भारत फाइनल में पहुंचा था। उस वक्त भोपाल के राहुल बाथम ने 21 रनों की पारी खेली थी। लेकिन कोई विकेट नहीं मिला था। उक्त फाइनल में इंदौर के आवेश खान भी शामिल थे। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सौम्या तिवारी एमपी की पहेली महिला खिलाड़ी है। जिसने अंडर-19 वर्ल्ड कप स्कोर अपने कब्जे में कर लिया है।
#WATCH | Family members of cricketer Soumya Tiwari celebrate the Indian team’s victory in the Under-19 Women’s World Cup by bursting crackers in front of their residence in Bhopal, Madhya Pradesh pic.twitter.com/jizwf9lDrm
— ANI (@ANI) January 29, 2023
लकड़ी की मोगली ने बनाया वर्ल्ड कप का ऐतिहासिक खिलाड़ी
सौम्या तिवारी की शुरुआती दौर की कहानी कुछ ऐसी रोचक है। जिसको सुनकर लोग हंसी से झूम उठेंगे। लेकिन इसमें सच्चाई यही है। सौम्या ने शुरुआती दौर में कपड़े धोने वाली लकड़ी की मोगरी से क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी। उसके मन में इस बात का जुनून था कि 1 दिन मैं लेडी कोहली बनकर दिखाऊंगी। जिसके मन में जज्बा और जुनून हो तुम मंजिले हासिल हो ही जाती है (One who has passion and passion in his mind, you achieve your destination.)। सौम्या के अंदर कुछ इसी तरह का जज्बा देखने को मिला है। उसने मन में यह ठान लिया था कि विराट की तरह ही अंडर-19 विश्व विजेता टीम का हिस्सा बनने की इरादे से मैदान में उतरी थी।
सौम्या के बारे में बताया जाता है कि देश के सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों का वह बहुत ज्यादा सम्मान करती है। उसके घर की दीवारों में कई सीनियर खिलाड़ियों के फोटो लगाए गए हैं जिसमें विराट कोहली की सबसे अधिक तस्वीरें हैं. सौम्या के माता-पिता ने कहा है कि बेटी के लिए क्रिकेट ही उसके जिंदगी का अहम हिस्सा है। वह विराट कोहली की सबसे बड़ी प्रशंसक है। दुर्भाग्य की बात यह है कि अभी तक विराट कोहली से मुलाकात नहीं कर सकी है। संभवत विश्व कप जीतने के बाद उनका यह सपना साकार हो सके।
#U19T20WorldCup के फाइनल मैच की विजय को अविस्मरणीय बनाने के लिए मध्यप्रदेश की बेटी सौम्या तिवारी और त्रिशा व अर्चना का अभिनंदन करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 29, 2023
मध्यप्रदेश को अपनी बेटी सौम्या और टीम इंडिया की बेटियों पर गर्व है। आप ऐसे ही अपने खेल से देश को गौरवान्वित करती रहो, शुभकामनाएं! pic.twitter.com/pnOoa569yS
सीएम शिवराज ने दी बधाई
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट किया है कि बेटी ने भारत को पुनः गौरवान्वित किया है। वीमेन अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। उन्होंने आगे लिखा है कि शेफाली वर्मा के नेतृत्व मे टीम ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से हम सब देशवासियों का हृदय जीत लिया है। जीत का यह सिलसिला सदैव इसी तरह से जारी रहे सभी खिलाड़ियों के लिए सीएम शिवराज ने शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।
बेटियों ने भारत को पुन: गौरवान्वित किया!#U19T20WorldCup में इंग्लैण्ड पर शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई!@TheShafaliVerma के नेतृत्व में टीम ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से हम सब देशवासियों का हृदय जीत लिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 29, 2023
जीत का यह सिलसिला सदैव ऐसे ही जारी रहे, शुभकामनाएं! https://t.co/BmhtSkB0Wq