jabalpur news: जबलपुर के खमरिया फैक्ट्री ( Khamaria Factory ) में बम ब्लास्ट होने से छत ही उड़ गई.इधर जबलपुर में ही स्टोन क्रेशर की दीवार गिरने से दो मजदूरों की घटनास्थल पर ( At the scene ) दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जाता है कि इस घटना में जहां दो मजदूर काल के गाल में समा गए हैं वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस घटना में स्टोन क्रेशर संचालक की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है.
बताया जाता है कि आयुध निर्माणी खमरिया OFK -2 आधुनिक ऑटोमेटिक सेक्शन में बम ब्लास्ट होने से फैक्ट्री की उड़ गई इस घटना में कर्मचारी बाल-बाल बच गए हैं. कहा जा रहा है कि जिस समय तेज धमाका हुआ है तो फैक्ट्री के अंदर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था. कंपनी प्रबंधन ने इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है. यह घटना जबलपुर के थाना खमरिया स्थित OFK कंपनी का बताया जाता है. इस घटना में कर्मचारी तो बाल-बाल बच गए हैं लेकिन बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है साथ ही आसपास के क्षेत्र के रहने वाले लोग दहशत में आ गए थे. jabalpur news
बताया जाता है कि जबलपुर में स्थित एक निर्माणाधीन क्रेशर की दीवार अचानक भरभरा के गिर गई इस घटना में तीन मजदूर गिरी दीवार के नीचे मलबे में दब गये थे. जिससे घटनास्थल पर दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है. जहां एक मजदूर को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद गिरे मलबे के नीचे से मजदूरों को निकाला गया. घंटों मशक्कत करने के बाद किसी तरह मजदूरों को बाहर निकाला गया तो दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी यहां 21 साल से चल रही थी.
निर्माणाधीन स्टोन क्रेशर में स्टोन क्रेशर संचालक की लापरवाही के चलते भारी भरकम दीवाल गिर गई इस घटना में जहां दो मजदूरों की मौत हो गई वही एक मजदूर की सांसे रुक रुक कर चल रही है. बताया जाता है कि यह घटना बरगी थाना क्षेत्र के धाधरा गांव की है.कितनी बड़ी घटना घटित हुई है. जहां प्रशासन को एक्शन लेने की जरूरत है बताया जाता है कि फिलहाल घटना की जांच पड़ताल करने में पुलिस जुटी हुई है. jabalpur news