MP political news : बीजेपी ने एमपी में अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने चार और सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी ने डॉ निशांत खरे को महू, सुश्री उषा ठाकुर को धार, गजेंद्र उमराव सिंह पटेल को भगवानपुर, और शिवराम गोपाल कन्नौज को मनावर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
MP Election: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, डॉ निशांत खरे को महू और सुश्री उषा ठाकुर को धार से मिला टिकट, देखें लिस्ट
MP Election: 25 सितंबर को हुई बीजेपी की 39 प्रत्याशियों की लिस्ट के बाद बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी कर अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को टिकट दिया। अब भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट जारी की है इसमें डॉ निशांत खरे को महू और सुश्री उषा ठाकुर को धार से टिकट मिला