MP News : अब राजधानी के निवासियों को गोवा की फ्लाइट के लिए इंदौर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मंगलवार से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए फ्लाइट शुरू (flight start) हो गई है. भोपाल से गोवा के लिए (Bhopal to Goa) उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार (Tuesday, Thursday and Saturday) को संचालित होंगी। इस उड़ान के साथ ही भोपाल हवाईअड्डे (Bhopal Airport) पर दोनों ओर की उड़ानों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
MP News : आपको बता दें कि मंगलवार से राजधानी भोपाल के राजभोज एयरपोर्ट से गोवा की उड़ानें शुरू हो गई हैं। 180 सीटर फ्लाइट का संचालन इंडिगो कंपनी करती है। मंगलवार सुबह फ्लाइट संख्या 6ई-6971 गोवा के लिए सुबह 9.35 बजे रवाना हुई। पूरी तरह से भरी हुई उड़ान सुबह 11.40 पर गोवा पहुंचेगी।भोपाल से गोवा के लिए उड़ान शुरू करते समय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने वाटर कैनन सलामी के साथ उड़ान का स्वागत किया।
गोवा के मोपा एयरपोर्ट से होगा संचालन
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी के मुताबिक, भोपाल-गोवा फ्लाइट नॉर्थ गोवा के मोपा एयरपोर्ट से ऑपरेट होगी।फिलहाल गोवा के लिए हफ्ते में सिर्फ तीन दिन फ्लाइट हैं। इनमें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार शामिल हैं। इंडिगो की मीडिया प्रमुख प्रतीक्षा भाटिया के मुताबिक, अगर प्रतिक्रिया बढ़ती है तो उड़ान संचालन के दिनों को और बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।
यात्रियों की संख्या में होगा और इजाफा
यहां के राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन का मानना है कि गोवा के लिए उड़ानें शुरू होने से राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। बताया जा रहा है कि अगले एक महीने के अंदर यात्रियों की संख्या सवा लाख के करीब पहुंच जाएगी। हवाई अड्डे के दोनों ओर से उड़ानों की संख्या बढ़कर 34 यात्रियों की हो जाएगी, जिसमें शनिवार को 32 उड़ानें शामिल थीं, यात्रियों की संख्या 4,159 थी, जो अब तक का रिकॉर्ड है।
