MP News : बुरहानपुर : हिंदी की अपेक्षा अंग्रेजी एक सरल भाषा होती है, इंग्लिश सीखना और पढ़ना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। लेकिन देश में इंग्लिश बोलने वाले को ज्यादा पढ़ा लिखा और समझदार माना जाता है। अक्सर देखा जाता है कि थोड़ा बहुत इंग्लिश जानने वाले भी शराब के नशे में कॉन्फिडेंस के साथ इंग्लिश बोलते हैं। लेकिन इसे अंग्रेजी सीखना थोड़ी कह सकते है। क्योंकि नशे में इंसान सिर्फ अपने दिल की भड़ास निकालता है, जिसमें भाषा से अधिक हाव भाव होता है। शराब का ठेका चलाने वाले भी अपने दुकानों पर यह लिखना नहीं भूलते कि वो ‘अंग्रेजी’ शराब बेचते है। लेकिन इस बार ठेके की मदिरा की दुकान का ऐसे पोस्टर लगाया है कि हर किसी का ध्यान उस पोस्टर पर जा रहा है। कोई कलेक्टर इस पोस्ट को देख हिल गए।
बता दें कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नाचनखेड़ा में संचालित शराब के ठेके का एक पोस्टर तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है। जिसमें ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’ और नीचे की तरफ ठेका लिखा हुआ है। यह शराब दुकान मैसर्स अंकित सेल्स पार्टनर दीपक चौहान के नाम से संचालित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिनदहाड़े अंग्रेजी सिखाने वाला यह विज्ञापन वहां के लोगों को भी भ्रमित कर रहा हैं। यहां की कलेक्टर भव्या मित्तल ने जब उक्त पोस्टर पढ़ा तो उन्होंने कहा इस तरह के पोस्टर नहीं लगना चाहिए। आबकारी अधिकारी से बात कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। MP News
https://www.instagram.com/reel/C9628n4sTUaXOm_yvz18dGqWpCQHfBvprPRKRg0/?igsh=MWY5N3EzZHRwZ3Ntbg==स्थानीय लोगों में भी दर्ज की आपत्ति
ठेके की दुकान में शराब बिक्री के प्रचार प्रसार के लिए ठेकेदार ने ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’ वाले पोस्टर लगाने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज की है। लोगों का मानना है कि ऐसे पोस्ट से युवा भ्रमित होता है और उसे यह लगता है कि शराब पीने से उसके भीतर से झिझक बाहर निकलती है और वह बिना किसी संकोच के इंग्लिश बोल सकता है ऐसे में ऐसे पोस्ट से युवाओं में शराब के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। MP News