murena news : मुरैना के सिविल लाइन थाने में हत्या के आरोप में बंद आरोपी बालकृष्ण जाटव ने बीती रात खिड़की के ग्रिल में गमछे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। आरोपी की मौत की खबर से पुलिस महक में हड़कंप मच गया। मौके पर एडिशनल एसपी अरविंद कुमार ठाकुर सहित एफ एस एल की टीम पहुंचकर मोर्चा सभाल लिया। और जांच शुरू कर दी। इस बीच एसपी समीर सौरभ ने सिविल लाइन टी आई रामबाबू यादव सहित तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राथमिक जांच में लापरवाही पाए जाने पर यह कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस एक दिन पहले हत्या के आरोपी को पकड़ा था लेकिन वह गमछा से रात में फांसी लगा कर सुसाइड लिया। सुबह जब पुलिस को जानकारी लगी तो मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित जिलेभर का पुलिस बल सिविल लाइन थाने पहुंच गई और पूरा थाना छावनी में तब्दील हो गया। वहीं घटना के बाद एफएसएल टीम सहित जुडीशियल मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।इस बीच एसपी समीर सौरभ ने प्राथमिक जांच में लापरवाही पाए जाने पर सिविल लाइन टी आई रामबाबू यादव सहित तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित कर दिया।
हत्या के आरोपी की मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया। इस सुसाइड मामले में जहां पुलिस एक दिन पहले आरोपी की गिरफ्तारी की बात कर रही है तू वही परिजनों का कहना है कि तीन चार दिन पहले ही पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई थी। मृतक आरोपी के परिजन और उनसे जुड़े लोगों का आरोप है कि पुलिस है कि बालकृष्ण को चार दिन पहले सिविल लाइन पुलिस पकड़ी थी। जिसे थाने में रखकर उसके साथ मारपीट और प्रताड़ना दी जा रही थी। उस प्रताड़ना के चलते युवक ने आत्मग्लानि के चलते थाने के अंदर फांसी लगा ली। साथी परिजनों का आरोप है कि इस मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।
मेरी जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े भाई कल्लू ने पुलिस पर पांच लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया था, जिसमें एक लाख 10 हजार रुपए कल ही पुलिस को दे दिए थे। वहीं, बालकृष्ण के सुसाइड के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कल्लू से वीडियो कॉल पर बात दुःख जाहिर भी किया। पटवारी ने एसपी को बर्खास्त करने और पुलिसवालों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।
एडिशनल एएसपी अरविंद कुमार ठाकुर ने कहा कि आरोपी को कल रात 10:00 बजे पुलिस थाने में लेकर आई थी। जिसके बाद लॉकअप के अंदर उसने गमछे के एक टुकड़े से गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आरोपी आदतन अपराधी है पूर्व में भी उसके ऊपर तीन से चार अपराध दर्ज हैं। मौके पर मजिस्ट्रेटियल की दो टीम, एसडीएम, तहसीलदार सहित एफ एस एल टीम द्वारा जांच की जा रही है, जांच के बाद जो तथ्य आएंगे उस हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी।