सिंगरौली : सरई के बरका चौकी क्षेत्र अंतर्गत मजदूरी करने जा रहे मजदूर के ऊपर 11 हजार वोल्टेज का तार टूटकर गिर गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली विभाग 11 हजार लाइनों की मेंटेनेंस नहीं करता, यदि मेंटेनेंस की होती तो आज यह घटना नहीं होती।
मिली जानकारी के अनुसार, बरका चौकी गांव निवासी 42 वर्षीय भैया लाल सिंह पिता राम बदन सिंह शनिवार की सुबह करीब 9.30 बजे बोरा लेकर मजदूरी के लिए जा रहा था। अचानक सड़क किनारे लगें 11 हजार पोल के जॉइंट में स्पार्क हुआ। और उसके ऊपर हाई वोल्टेज तार टूटकर गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। भैया लाल मजदूरी करता था। घर का वह एक मात्र कमाऊ सदस्य था। मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी विलाप करते बेहोश हो रहीं थी,जिसे संभालने में परिजन जुटे रहे। घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।
हादसे की सूचना पर पहुंचे प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और घटना के पीछे सभी एंगल से जांच की जा रही हैं। चौकी प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि सम्भवतः तार गिरने के बाद युवक करेन्ट कि चपेट में आ गया। और उसे बचने तक का भी मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्यारह हजार वोल्ट की तार का कभी मेंटेनेंस नहीं किया जाता। जो खतरों से खाली नहीं है। विभाग की लापरवाही पर लोग आक्रोशित थे।