NIA Raid in Jabalpur : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने शुक्रवार देर रात (friday late night) मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur of Madhya Pradesh) में छापेमारी की। ऑपरेशन शनिवार तक जारी रहा। इस घटना में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एनआईए की टीम ने ऑपरेशन के दौरान टेरर फंडिंग (Terror funding) से जुड़े एक मामले में हिरासत में लिया था। वहीं, अभियान के दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात (police force deployed) रहा। अभी एनआईए की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
NIA Raid in Jabalpur : बता दें कि एनआईए की टीम ने यह ऑपरेशन जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बड़ी ओमती में चलाया था. जिस वकील के घर ये छापेमारी की गई, उसकी पहचान ए. उस्मानी के रुप में हुई है। जिसे एनआईए की टीम ने हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा मकसूद कबाड़ी और एडवोकेट नईम खान को भी हिरासत में लिया गया है. हंगामे के डर से पुलिस ने पूरी सड़क जाम कर दी।
#MadhyaPradeshNews | जबलपुर: NIA एक्शन से जुड़ा बड़ा अपडेट, वकील नईम खान को NIA ने हिरासत में लिया #NIA #Raid #Action #NewsUpdate
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) May 27, 2023
For More Updates : https://t.co/uXPUZQobFo pic.twitter.com/9GZtbM5Yq8
अबू सलीम की पैरवी की थी
एनआईए ने सिविल लाइन इलाके में सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 503 पर छापा मारा। वकील नईम खान को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के मामले में पैरवी की थी। इसके अलावा ओमती इलाके में एक साथ 8-10 घरों में छापेमारी की गई. उसके बाद बड़ी ओमती क्षेत्र में वकालत की। उस्मानी के घर की तलाशी ली गई। इसके बाद एनआईए की टीम ने मकसूद कबड्डी सहित अन्य जगहों पर भी छापेमारी की।
गोपनीय थी पूरी कार्रवाई
बताया जाता है कि एनआईए की सभी गतिविधियों को गुप्त रखा गया था। इस ऑपरेशन में एनआईए और एटीएस की टीमों ने कई जगहों से अवैध हथियार और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया था. इसके अलावा कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आतंकवाद के वित्तपोषण और युवाओं को लुभाने का मामला भी जांच में सामने आया है. इस कदम को आतंकियों को मिलने वाली टेरर फंडिंग से भी जोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से 1, हैदराबाद से 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. जो HUT नाम की संस्था से जुड़े थे।
अब्दुल रज्जाक से जुड़े तार!
बता दें कि एनआईए की इस कार्रवाई को जबलपुर जेल में बंद इतिहासकार पत्रकार अब्दुल रज्जाक के मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि 2021 में अब्दुर रज्जाक के घर से अवैध हथियार मिले थे. अब्दुल रज्जाक के दामाद के आतंकी कनेक्शन को लेकर केरल पुलिस पहले ही जबलपुर पहुंच चुकी है. उधर, अब्दुर रज्जाक का बेटा सरताज अवैध हथियार बरामद कर विदेश भाग गया। जो वहां बैठकर अपनी गैंग को डायरेक्ट करता है। पुलिस को इस बात के भी पुख्ता सबूत मिले हैं कि उसके आतंकी संगठनों से संबंध हैं।