सिंगरौली : जिले में लगातार रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। शनिवार को निवास चौकी पुलिस ने बिना टीपी लिए रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक को पकड़ा है। अवैध रेत और टीपर वाहन सहित दोनों की कुल कीमत 2 लाख 58 हजार हैं। इस कार्रवाई से रेत कारोबारियों से हड़कंप मचा है।
निवास चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका सिंह ने बताया कि गस्त के दौरान महुआ गांव बरका रोड में चेकिंग के दौरान टीपर क्रमांक एमपी 53 जीए 1950 का चालक वाहन में रेत लोड कर परिवहन करते मिला। जिसे रोक कर टीपी चेक की गई तो वाहन चालक ने कोई भी टीपी नहीं दिखा पाया। वाहन में लोड रेत अवैध रूप से परिवहन करता हुआ पाया गया है। जहां खनिज अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह चौकी प्रभारी निवास, सहायक उप निरीक्षक त्रिवेणी पाल, प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, सचिन तिवारी आरक्षक सत्येंद्र, प्रवीण और मोहित की भूमिका महत्वपूर्ण रही।