सिंगरौली : सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ठरकठेला गांव में बन रहे पानी की टंकी के समान और झुण्डिहवा गांव से बिजली तार चोरी सहित अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमलेश गुप्ता के रूप में हुई है जो कबाड़ की दुकान चलाता है और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी के घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के कब्जे से दो लाख तीस हजार का सामान सहित पिकअप वाहन भी बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही चोरियों से परेशान पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में उपनिरी. मनोज सिंह द्वारा एक टीम गठित कर चोरी के अलग-अलग चार मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सामान को बरामद करने में सफलता हासिल की है। एडिशनल एसपी ने कहा कि चोरी केस खुला से में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
यह था मामला
ठरकठेला गांव में बन रहे पानी की टंकी के समान और झुण्डिहवा गांव से बिजली तार चोरी सहित अलग-अलग चार मामलों में हुई शिकायत के बाद पुलिस जगह-जगह दविस दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कमलेश गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी बड़ोखर थाना बरगवां का बड़ोखर में कबाड़ की दुकान चलाता है और चोरी का सामान खरीदता है ।
संदेही कमलेश गुप्ता से सख्ती से पूछताछ किया गया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। कबाड़ी ने बताया कि वह बडोखर में कबाड की दुकान किया हूं। ग्राम गन्नई के राजबली साकेत से मेरी अच्छी जान पहचान है। राजबली साकेत थाना सरई एवं चौकी क्षेत्र के चोरी लायक सामानों का लोकेशन मुझे देता है, जहां मैं व मेरे साथ काम करने वाले लडके बुद्ध बियार पिता रामकृपाल बियार, प्रकाशचंद पाल पिता श्यामलाल पाल, आनंद कुमार पाल पिता सिपाही लाल पाल, बाबूजी कुमार साकेत पिता संतराम साकेत, अच्छेलाल साकेत पिता रामनरेश साकेत, दिलीप कुमार पाल नंदलाल पाल के साथ मिलकर सामान की चोरी करते थे। पकड़े गए सभी आरोपी बडोखर के है।
कबाड़ी कमलेश साकेत ने बताया कि पिछले दिनों ठरकठेला गांव में बन रहे पानी की टंकी निर्माण में लगने वाला लोहे के पाइप व झुण्डिहवा गांव के खंभे से पच्चीस सौ मीटर बिजली तार काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लोहे की पाइप सहित तार जप्त कर लिया हैं।
जब्त माल का विवरण
250 मीटर रेबिट कंडक्टर कीमती 800 रूपए, तार 300 मीटर कीमती 2300- रूपये, स्टील बायलर लोहे का 10 नग, बर्टीकल लोहा के 200 नग, ब्रेसिग लोहे के 90 नग, यूहेड 100, यूनिबसल जैक लोहे का 110 नग, गलैण्डर- 1 नग कीमती 60000 रूपये , वाकवे जाली 10 नग, वाकवे जाली लंबाई 08 नग, वर्टिकल लंबाई 13 नग, बेंसिग लंबाई 27 नग, क्यूबमोल्ड 5 नग, प्लेट लंबाई 10 नग, प्लेट 12 नग, प्लेट 250, 1200 का 10 नग, तगाड़ी 9 नग, फंटी 2 नग, जीआई. तार 20 केजी, एईडी लाइट 1 नग, केवल 30 मीटर , ग्लेन्डर मशीन1 नग, सरिया रिंग 250 नग, वाकवे जाली लंबाई 1100 का नग , यू हेड 16 नग कीमती दो लाख सहित एक चार लाख कीमत की एक पिकअप वाहन जप्त किया गया।
कार्यवाही में यह रहे शामिल
एसआई मनोज सिह थाना सरई, चौकी प्रभारी तिनगुड़ी एसआई आर. के वर्मा उपनिरीक्षक सूर्यपाल सिह, सुरज सिह, पुलिस चौकी प्रभारी बरका, एएसआई उपेन्द्र भदौरिया, एएसआई कमलेश प्रजापति, पुष्पागिरी, प्रआ. आशीष त्रिपाठी, दिलेन्द्र यादव, नीरज सिह, हरिभजन सिह, विजय तिवारी, आरक्षक धीरज कुमार, सदन कुमार, अशोक यादव, बबलू यादव, रिकू धाकड़, धन सिह डाबर, तेजभान सिह, लोकेन्द्र सिह, मनीष, किरण मवासे, की सराहनीय भूमिका रही है।